कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली,राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण समयसीमा में सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर, 20 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचालित समस्त राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू मौजूद रहे। बैठक में आधार एवं मोबाइल नंबर अद्यतन, किसान किताब प्रविष्टि, अविवादित एवं फौती नामांतरण, नक्शा अद्यतन, बटांकन, सीमांकन, ई-नामांतरण, स्वामित्व योजना, अभिलेख दुरुस्तीकरण, अभिलेख शुद्धता एवं व्यपर्वतन तथा राजस्व न्यायालय से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी राजस्व प्रकरणों का नियमानुसार शत-प्रतिशत निराकरण निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री व्यास ने अधिकारियों को धान खरीदी प्रक्रिया का सुचारू, पारदर्शी एवं व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने के साथ ही धान की अवैध खरीदी-बिक्री एवं अनधिकृत परिवहन पर सख्त कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि आरबीसी 6-4 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की तेजी से निराकृत करें, ताकि प्रभावितों एवं पीड़ितों को समय पर मुआवजा राशि मिल सके। इस अवसर पर सभी विकासखंडों के एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
