ऑपरेशन शंखनाद में जशपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: झारखंड के गौ तस्कर लोदाम में धराए, दो पिकअप समेत 06 गौवंश सकुशल मुक्त,तड़के नाकाबंदी कर ग्राम पोड़ी के पास पकड़े गए चार आरोपी
ताजा खबरें

बड़ी खबर

ऑपरेशन शंखनाद में जशपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: झारखंड के गौ तस्कर लोदाम में धराए, दो पिकअप समेत 06 गौवंश सकुशल मुक्त,तड़के नाकाबंदी कर ग्राम पोड़ी के पास पकड़े गए चार आरोपी

जशपुर, 20 जनवरी 2026
जिले में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। लोदाम थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी के पास पुलिस ने तड़के कार्रवाई करते हुए झारखंड से आए चार गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिकअप वाहनों सहित 06 नग गौवंशों को सकुशल बरामद किया है।

मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई

20 जनवरी की सुबह करीब 4.30 बजे लोदाम पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दो पिकअप वाहन क्रमांक JH-09-AS-3683 और JH-01-N-1797 में गौवंशों को भरकर ग्रामीण रास्ते से झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर ग्राम पोड़ी के पास नाकाबंदी कराई गई।

कुछ ही देर में दोनों संदिग्ध पिकअप वाहन मौके पर पहुंचते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोक लिया।

तलाशी में सामने आई तस्करी की सच्चाई

पुलिस द्वारा जब दोनों वाहनों की तलाशी ली गई तो प्रत्येक पिकअप में 03-03 नग गौवंश रस्सियों से बांधकर अमानवीय तरीके से लोड पाए गए। पूछताछ में वाहन में सवार चारों व्यक्तियों ने अपना नाम और पता इस प्रकार बताया—साहेब अंसारी (45 वर्ष), निवासी बसिया रोड सिसई, थाना सिसई, जिला गुमला (झारखंड)रुस्तम अंसारी (26 वर्ष), निवासी ग्राम बघनी, थाना सिसई, जिला गुमला (झारखंड)मुकेश कुमार साहू (35 वर्ष), निवासी ग्राम भदौली, सिसई, जिला गुमला (झारखंड)कार्तिक लोहारा (29 वर्ष), निवासी ग्राम भदौली, सिसई, जिला गुमला (झारखंड) आरोपियों ने बताया कि वे गौवंशों को जशपुर जिले के बगीचा और कुनकुरी क्षेत्र से खरीदकर झारखंड के सिसई, जिला गुमला ले जा रहे थे।

दस्तावेज नहीं दिखा सके आरोपी

पुलिस द्वारा जब गौवंशों के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया तो आरोपी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद पुलिस ने उन्हें मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज

लोदाम थाना में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क) एवं 11(1)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दोनों पिकअप वाहनों को जब्त कर लिया गया।पुलिस ने सभी 06 गौवंशों को सुरक्षित अभिरक्षा में लेते हुए पशु चिकित्सक से उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।

चारों आरोपी जेल भेजे गए

पर्याप्त साक्ष्य और आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने चारों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक जगतारण यादव, धर्मेंद्र कुमार और मोहन मरकाम की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि—

“जशपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से लोदाम क्षेत्र में 06 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है। तस्करी में प्रयुक्त दोनों पिकअप वाहनों को जब्त कर चार आरोपियों को जेल भेजा गया है। ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है और गौ तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

ऑपरेशन शंखनाद का असर

गौरतलब है कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक जशपुर पुलिस 147 से अधिक प्रकरणों में 1400 से अधिक गौवंशों को मुक्त करा चुकी है तथा 244 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज चुकी है। यह अभियान अब गौ तस्करों के लिए जशपुर में बड़ा खतरा बन चुका है।

Leave Your Comment

Click to reload image