धान बिचौलियों पर जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 84 क्विंटल अवैध धान जब्त
फरसाबहार, तुमला और पंडरापाठ में रातभर चली संयुक्त कार्रवाई, दो पिकअप और एक ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में
उड़ीसा से छत्तीसगढ़ खपाने लाई जा रही थी धान की खेप, पुलिस को देखकर वाहन छोड़ फरार हुए चालक
अब तक 41 वाहनों से 2422 क्विंटल धान जब्त कर चुकी है जशपुर पुलिस
जशपुरनगर, 17 जनवरी 2026।
छत्तीसगढ़ में चालू धान खरीदी सीजन के दौरान अवैध धान परिवहन और धान बिचौलियों के विरुद्ध जशपुर पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिले के सीमावर्ती एवं संवेदनशील इलाकों में सख्त निगरानी, नाकाबंदी और पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी कड़ी में बीती रात थाना फरसाबहार, थाना तुमला एवं चौकी पंडरापाठ क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में दो पिकअप वाहन और एक ट्रैक्टर से कुल 84 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 93 हजार 200 रुपये आंकी गई है।
पुलिस द्वारा जब्त किए गए सभी वाहन और धान को आगे की कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है। वहीं, फरार वाहन चालकों और वाहन मालिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
तुमला क्षेत्र में बिना नंबर पिकअप छोड़कर भागा चालक, 24 क्विंटल धान बरामद
थाना तुमला क्षेत्र में 16 और 17 जनवरी की दरम्यानी रात करीब 1.30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा राज्य की ओर से गांझियाडीह मार्ग से एक बिना नंबर का संदिग्ध पिकअप वाहन भारी मात्रा में धान लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने हाथीबेड़ ग्रामीण मार्ग पर नाकाबंदी कर दी।
कुछ ही देर में संदिग्ध पिकअप वहां पहुंचा, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। तलाशी लेने पर वाहन में त्रिपाल से ढंकी हुई 60 बोरियों में 24 क्विंटल धान बरामद हुआ, जिसे मौके पर जप्त कर लिया गया।
फरसाबहार जंगल क्षेत्र में पकड़ा गया उड़ीसा नंबर पिकअप, 20 क्विंटल धान जब्त
वहीं थाना फरसाबहार क्षेत्र में सुबह करीब 7.30 बजे धौरा सांड जंगल इलाके में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक OD-16-A-4175 को पकड़ा। इस मामले में भी चालक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में पिकअप वाहन से 50 बोरियों में 20 क्विंटल धान मिला। प्रारंभिक जांच में यह धान उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ में खपाने लाए जाने की पुष्टि हुई है। वाहन मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।
पंडरापाठ में ट्रैक्टर से उपार्जन केंद्र ले जाया जा रहा था धान, दस्तावेज नहीं होने पर जब्ती
चौकी पंडरापाठ क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान ग्राम सुलेसा के पास पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका। ट्रैक्टर में भारी मात्रा में धान बोरी लोड थी। पूछताछ में चालक ने अपना नाम नारायण राम (43 वर्ष) निवासी सुलेसा बताया।
चालक द्वारा बताया गया कि वह यह धान सत्यपाल यादव (33 वर्ष) से खरीदकर शनिचरा राम नागेश (36 वर्ष) के यहां ले जा रहा था। जब पुलिस ने धान से संबंधित वैध दस्तावेज और उपार्जन केंद्र टोकन मांगा, तो चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर सहित 100 बोरियों में लगभग 40 क्विंटल धान जप्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया।
अब तक 41 वाहनों से 2422 क्विंटल धान जप्त, प्रशासन को सौंपी गई पूरी खेप
जशपुर पुलिस द्वारा अब तक जिले में अवैध धान परिवहन करते 41 वाहनों से 2422 क्विंटल धान जप्त किया जा चुका है। पुलिस द्वारा सीमावर्ती मार्गों पर नाकाबंदी, मुखबिर तंत्र सक्रिय करने और लगातार पेट्रोलिंग से धान बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है।
इन पुलिसकर्मियों की रही प्रमुख भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, प्रधान आरक्षक फ्रांसिस बेक, आरक्षक संतोष राम, सुरेश एक्का, ईश्वर पैंकरा, मारियानुस एक्का, चौकी प्रभारी पंडरापाठ उप निरीक्षक सतीश कुमार सोनवानी एवं आरक्षक बिलिचियुस एक्का की सराहनीय भूमिका रही।
एसएसपी शशि मोहन सिंह का सख्त संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि,
“जशपुर पुलिस अवैध धान परिवहन एवं धान बिचौलियों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है। फरसाबहार, तुमला और पंडरापाठ क्षेत्र से दो पिकअप और एक ट्रैक्टर से 84 क्विंटल धान जब्त किया गया है। आगे भी यह अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।”
