अम्बिकापुर : समीक्षा बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत का सख्त संदेश—शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पेट्रोलिंग, सघन मॉनिटरिंग और मजबूत सूचना तंत्र अनिवार्य, असामाजिक तत्वों पर त्वरित व कठोर कार्रवाई के निर्देश
अम्बिकापुर : 17 जनवरी 2026 कलेक्टर श्री वसंत ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से अनुभागवार चर्चा कर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एसडीएम, एसडीपीओ तथा थाना प्रभारी अपने- अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर सघन मॉनिटरिंग करें। किसी प्रकार की समस्या संज्ञान में आने पर तत्काल पुलिस अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराएं। विपरीत परिस्थिति में पूर्व तैयारी जरूरी है, कार्ययोजना बनाकर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से समाज प्रमुखों से बात करें, सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करें। जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों का अच्छा व्यवहार रहे। गांव में कोटवारों एवं पटेलों को सक्रिय करें, लोकल लेवल की समस्याओं के बारे में जानें। उन्होंने असामाजिक तत्वों और अवांछित गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने तथा ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना तंत्र मजबूत करने निर्देशित किया, ताकि किसी भी घटना की पूर्व सूचना मिल सके। इस दौरान धर्मांतरण, माइनिंग, अधिग्रहण, अवैध पट्टे से सम्बंधित मुद्दों पर विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई तथा कहा कि ऐसे मुद्दों पर हमें संवेदनशीलता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने अधिकारों तथा दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें, ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था प्रभावी रूप से बनी रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि
अनुविभाग एवं थाना स्तर पर राजस्व और पुलिस अधिकारियों को नियमित संवाद बनाए रखने की जरूरत है। अनवरत समस्याओं पर विशेष फोकस करें। सूचनाओं का आपसी आदान-प्रदान कर समय रहते प्रभावी कार्रवाई किया जाए, ताकि आमजनों से सम्बंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहकर लोगों से संवाद बनाने के निर्देश दिए।
