ठेले में टकराने के बाद बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल,जशपुर भागलपुर चौक कि घटना, घायल बाइक सवार ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
ताजा खबरें

बड़ी खबर

ठेले में टकराने के बाद बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल,जशपुर भागलपुर चौक कि घटना, घायल बाइक सवार ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती

जशपुर : जिले के भागलपुर चौक पर रविवार रात एक तेज रफ्तार बाइक की ठेले से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिला अस्पताल जशपुर से रात 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार, लूईकोना निवासी 18 वर्षीय अभिषेक लकड़ा अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान भागलपुर चौक के पास तेज रफ्तार में चल रही उनकी बाइक एक ठेले से जा टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अभिषेक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल जशपुर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल अभिषेक की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image