मैदान में गूंजे चौके-छक्के, दर्शकों से भरा स्टेडियम: बगिया में स्व. ओमप्रकाश साय स्मृति क्रिकेट कप सीजन–2 का रंगीन आगाज,तोसेंद्र देव साय की मौजूदगी में खेल उत्सव का हुआ शुभारंभ, बंदरचुवा ने पहले मुकाबले में बगिया को हराकर दिखाई ताकत
ताजा खबरें

बड़ी खबर

मैदान में गूंजे चौके-छक्के, दर्शकों से भरा स्टेडियम: बगिया में स्व. ओमप्रकाश साय स्मृति क्रिकेट कप सीजन–2 का रंगीन आगाज,तोसेंद्र देव साय की मौजूदगी में खेल उत्सव का हुआ शुभारंभ, बंदरचुवा ने पहले मुकाबले में बगिया को हराकर दिखाई ताकत

बगिया में स्व. ओमप्रकाश साय स्मृति क्रिकेट कप सीजन–2 का भव्य शुभारंभ, मुख्य अतिथि तोसेंद्र देव साय हुए शामिल.....

जशपुरनगर 16 जनवरी 2026 स्वर्गीय ओमप्रकाश साय स्मृति क्रिकेट कप प्रतियोगिता बगिया सीजन–2 का आज शुक्रवार को शुभारंभ उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ,इससे पहले स्व ओमप्रकाश साय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रध्दांजली दी गई।इसके बाद उद्घाटन मुकाबला बंदरचुवा और बगिया टीम के बीच खेला गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामवासी मैदान में उपस्थित रहे।मैच में टॉस जीतकर बंदरचुवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 8 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में बंदरचुवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 रनों का लक्ष्य बगिया टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बगिया की टीम संघर्ष के बावजूद 52 रन ही बना सकी। इस तरह बंदरचुवा की टीम ने 36 रनों से निर्णायक जीत दर्ज कर प्रतियोगिता की जोरदार शुरुआत की।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोसेंद्र देव साय  की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देती हैं तथा युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देती हैं।कार्यक्रम में बगिया सरपंच राजकुमारी साय, जनपद सदस्य अटल बिहारी साय, मंडल अध्यक्ष रवि यादव, विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं आयोजन को सफल बनाने में क्रिकेट समिति के सदस्य अजीत साय, विनोद साय, परमेश्वर, किशोर, मुनेंद्र, संजय, राजेंद्र, रामनारायण, संजय, धनेश्वर सहित सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।मैच के दौरान खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों ने तालियों से उत्साह बढ़ाया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा सभी ग्राम पंचायतवासियों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग दिया।स्व. ओमप्रकाश साय स्मृति क्रिकेट कप सीजन–2 का यह शुभारंभ न केवल खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक रहा, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा देने वाला भी सिद्ध हुआ। आगामी मैचों को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image