धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिला स्तरीय समन्वयक चयन प्रक्रिया आगे बढ़ी, दावा–आपत्ति 23 जनवरी तक
जशपुरनगर 16 जनवरी 2026/ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत वन अधिकार अधिनियम, 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित वन अधिकार प्रकोष्ठ में मानव संसाधन के रूप में जिला स्तरीय समन्वयक (वन अधिकार अधिनियम) की नियुक्ति प्रक्रिया प्रगति पर है। इस संबंध में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग द्वारा नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसमें आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2026 निर्धारित की गई थी।
जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 03 आवेदक पात्र तथा 32 आवेदक अपात्र पाए गए हैं। पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गई है, जिस पर दावा–आपत्ति आमंत्रित की गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर ने बताया कि पात्र अथवा अपात्र घोषित अभ्यर्थी यदि किसी प्रकार की आपत्ति अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो वे 23 जनवरी 2026 तक आवश्यक प्रमाणिक दस्तावेजों के साथ अपना लिखित अभ्यावेदन कार्यालय, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) में कार्यालयीन समय के भीतर प्रस्तुत कर सकते हैं।
उक्त पद के लिए चयनित जिला स्तरीय समन्वयक को 30,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देय होगा। नियुक्ति से जिले में वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकारों के क्रियान्वयन, समन्वय एवं निगरानी कार्यों को गति मिलने की अपेक्षा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट http://jashpur.nic.in पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर कार्यालय में कार्यालयीन समय के दौरान संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
