करोड़ों की सोना चोरी मामले में जशपुर पुलिस का सघन तलाशी अभियान जारी
ताजा खबरें

बड़ी खबर

करोड़ों की सोना चोरी मामले में जशपुर पुलिस का सघन तलाशी अभियान जारी

रैनीडांड़ क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दी जा रही दबिश

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जल्द गिरफ्तारी का किया दावा

जशपुर, 14 जनवरी 2026/
जिले के रैनीडांड़ (थाना नारायणपुर) क्षेत्र में करोड़ों रुपये की सोना एवं नगदी चोरी की सनसनीखेज घटना को लेकर जशपुर पुलिस द्वारा सघन तलाशी अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम फरार आरोपियों के निवास स्थानों एवं सभी संभावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दे रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में अब तक 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

भतीजी ने ही रची चोरी की साजिश

जांच में यह तथ्य सामने आया है कि प्रार्थी की भतीजी ने अपने बॉयफ्रेंड एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही बड़े पिताजी के घर में इस सुनियोजित चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपियों ने चोरी किए गए सोने एवं नगदी को छिपाने और फरार होने की योजना बनाई, किंतु पुलिस की सक्रियता से अधिकांश आरोपी शीघ्र ही पुलिस के शिकंजे में आ गए।

थाना नारायणपुर में दर्ज हुआ अपराध

प्रकरण में थाना नारायणपुर में अप.क्र. 114/25 के तहत
धारा 331(4), 305(ए), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

फरार आरोपियों की सूची

  1. अविनाश राम
    पिता – जयराम | उम्र – 27 वर्ष
    निवासी – पुरनानगर रानीबगीचा, थाना सिटी कोतवाली, जशपुर

  2. घनश्याम प्रधान
    पिता – बालमोहन प्रधान
    निवासी – जुड़वाइन अम्बाटोली, चौकी आरा
    हाल मुकाम – बाकीटोली, थाना सिटी कोतवाली, जशपुर

  3. अनमोल भगत
    पिता – सीताराम भगत
    निवासी – आरा

एसएसपी शशि मोहन सिंह का बयान

जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि,
"जशपुर पुलिस इस पूरे मामले में अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से कार्य कर रही है। फरार आरोपियों के प्रत्येक संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

जनता से सहयोग की अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को फरार आरोपियों के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image