श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जशपुर जिले से 204 श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम के लिए भव्य प्रस्थान जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी,
ताजा खबरें

बड़ी खबर

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जशपुर जिले से 204 श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम के लिए भव्य प्रस्थान जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी,

जशपुरनगर 14 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में श्रद्धालुओं को प्रभु श्री रामलला अयोध्या धाम के दर्शन का सिलसिला निरंतर जारी है।  
       इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिले के स्थानीय निवासियों को श्री रामलला दर्शन योजना के तहत  14 से 17 जनवरी 2026 तक अयोध्या धाम यात्रा हेतु जिले से कुल-204 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। जिले के सभी विकास खंड के जनपद पंचायत कार्यालय और नगरीय निकाय से जनप्रतिनिधियों ने अयोध्या धाम के लिए श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
             रवाना किए गए 204 श्रद्धालुओं में जशपुर विधानसभा से 64, कुनकुरी विधानसभा से 67 एवं पत्थलगांव विधानसभा से 73 श्रद्धालु शामिल हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image