कुनकुरी में गुंडागर्दी पड़ी भारी,युवक को समझौते के बहाने बुलाकर बेरहमी से पीटा,एट्रोसिटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज,पांच आरोपी गिरफ्तार एक फरार
ताजा खबरें

बड़ी खबर

कुनकुरी में गुंडागर्दी पड़ी भारी,युवक को समझौते के बहाने बुलाकर बेरहमी से पीटा,एट्रोसिटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज,पांच आरोपी गिरफ्तार एक फरार

कुनकुरी में गुंडागर्दी पड़ी भारी: युवक से मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

मामूली विवाद से शुरू हुई बात ने लिया हिंसक रूप, बेल्ट और मुक्कों से की गई बेरहमी से पिटाई

एट्रोसिटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में संदेश

जशपुर, 10 जनवरी 2026 :
कुनकुरी थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी और कानून व्यवस्था को चुनौती देने का प्रयास करने वाले युवकों पर जशपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।

मामला 18 वर्षीय प्रार्थी विशाल खाखा, निवासी जोकबहला, थाना नारायणपुर से जुड़ा है, जिसने थाना कुनकुरी में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि मामूली विवाद के बाद उसे सुनियोजित तरीके से बुलाकर सामूहिक रूप से मारपीट की गई।

समझौते के बहाने बुलाकर की गई बेरहमी से पिटाई

प्रार्थी के अनुसार, 02 जनवरी 2026 को शराब भट्ठी कुनकुरी के पास एक बीडीसी के साथ आरोपियों का विवाद हुआ था, जिसमें वह बीच-बचाव कर रहा था। उसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ भी झगड़ा किया। बाद में 08 जनवरी को समझौते की बात कहकर उसे कंडोरा मैदान के पास बुलाया गया।

जब प्रार्थी अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा, तो दो मोटरसाइकिलों से आए छह युवकों ने उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए हाथ, मुक्के और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान प्रार्थी को पीठ, सीने, सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। उसके दोस्तों द्वारा बीच-बचाव करने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

इन धाराओं में दर्ज हुआ अपराध

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 191(2)(3) तथा एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(2)(V)(क), 3(1)(द), 3(1)(ध) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। साथ ही प्रार्थी का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया—

1. नौशाद (24 वर्ष), निवासी ग्राम बंदरभदरा

2. अहमद रजा (25 वर्ष), निवासी लंबीटोली

3. मो. फैजान खान (19 वर्ष), निवासी आजाद मोहल्ला कुनकुरी

4. मो. अलतलम उर्फ बादल (22 वर्ष), निवासी कुनकुरी

5. अमित दास (25 वर्ष), निवासी ढोढ़ी डांड, थाना कुनकुरी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG-14-MC-8781 भी जप्त की गई है।

एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है।

इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक छवि कांत पैंकरा, आरक्षक जितेन्द्र गुप्ता, गणेश यादव, नंदलाल यादव एवं नगर सैनिक अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी का सख्त संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने कहा “कुनकुरी क्षेत्र में गुंडागर्दी कर युवक से मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एक आरोपी फरार है, जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे कृत्यों में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

Leave Your Comment

Click to reload image