पैरावट में अधजली हालत में मिला युवक का शव, पत्थलगांव में मची सनसनी,हत्या या आत्महत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
जशपुर/पत्थलगांव 10 जनवरी 2026 : शुक्रवार की रात करीब 10 बजे पूरन तालाब सड़क किनारे पैरावट में एक युवक का अधजला शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शमशूल हक खान उर्फ राजू खान, निवासी बिलाईटाँगर के रूप में हुई है। वह बाजार में प्लास्टिक के डिब्बों की बिक्री का कार्य करता था। शुक्रवार शाम लगभग 8 बजे वह हिसाब-किताब लेने घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा।

मोबाइल घर पर छोड़कर निकला था युवक
परिजनों ने बताया कि राजू खान हमेशा समय पर घर लौट आता था। इस दिन उसका मोबाइल फोन भी घर पर ही छूट गया था, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई। परिजनों और आसपास के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की।
खोजबीन के दौरान रात लगभग 10 बजे सूचना मिली कि पूरन तालाब सड़क किनारे उसकी लूना खड़ी है और पास ही पैरावट में उसका अधजला शव पड़ा हुआ है। शव के पास कीटनाशक की शीशी और जेब में माचिस भी बरामद हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्च्युरी कक्ष भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है।
