अंतरराज्यीय ऑपरेशन में जशपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी,शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
तेलंगाना से बरामद हुई नाबालिग, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा
जशपुरनगर, 08 जनवरी।
करडेगा क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में जशपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तेलंगाना राज्य से नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को करडेगा चौकी क्षेत्र के एक ग्राम निवासी प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री, जो कक्षा 11वीं की छात्रा है, 05 अक्टूबर को बिना बताए घर से चली गई है। परिजनों द्वारा आसपास एवं रिश्तेदारों के यहां खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। प्रार्थी को संदेह था कि रामदयाल लोहार नामक युवक उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है, क्योंकि दोनों के बीच मोबाइल के माध्यम से बातचीत होती थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए करडेगा चौकी में तत्काल बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी रामदयाल लोहार घटना के बाद से अपने घर से फरार था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र एवं परिजनों के सहयोग से लगातार तलाश जारी रखी।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग बालिका के साथ तेलंगाना राज्य के जिला मेदक, थाना शिवमपेट क्षेत्र के एक ग्राम में छिपा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित कर तेलंगाना रवाना की गई। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया।
पूछताछ में नाबालिग बालिका ने बताया कि आरोपी रामदयाल लोहार ने उसे प्रेम और शादी का झांसा देकर 05 अक्टूबर को घर से भगा कर तेलंगाना ले गया था। वहां आरोपी ने उसके साथ दैहिक शोषण किया। बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया तथा उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बालिका के कथन के आधार पर प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64(एम), 86, 96 एवं पॉस्को एक्ट की धारा 06 जोड़ी गई। आरोपी रामदयाल लोहार (उम्र 20 वर्ष) द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी करडेगा उप निरीक्षक भागवत नायकर, साइबर सेल जशपुर के उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, आरक्षक अमित टोप्पो एवं महिला आरक्षक राजकुमारी की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। इस प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए तेलंगाना से नाबालिग बालिका को सुरक्षित वापस लाया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
