जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश 
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश 

जशपुर 7 जनवरी 2026/ जिला पंचायत सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण (PMAY-G) एवं PMJANMAN के अंतर्गत आवास पूर्णता को गति देने के उद्देश्य से आवास पूर्णता हेतु सर्वाधिक लंबित पंचायतों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में  सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक,जिला पंचायत PMAY-G व के सभी अधिकारी, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO), Block  Coordinator,  संबंधित पंचायतों के तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सीईओ ने लंबित आवासों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा समय-सीमा में आवास पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले  ग्राम पंचायत भीतघरा, घटमुंडा एवं सिंगिबहार सचिव को नोटिस जारी किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।

 जिला पंचायत सीईओ ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए पात्र हितग्राहियों को शीघ्र लाभ दिलाने पर जोर दिया। साथ ही, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

Leave Your Comment

Click to reload image