CG Breaking : ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप...कई वाहन जलकर हुए खाक...पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

बड़ी खबर

CG Breaking : ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप...कई वाहन जलकर हुए खाक...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/कोंडागांव।कोंडागांव में स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में शनिवार रात 8 बजे भीषण आग लग गई, जिससे शोरूम में रखे कई ट्रैक्टर और अन्य वाहन जलकर खाक हो गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शोरूम मालिक के अनुसार, इस हादसे में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि घटना के समय शोरूम बंद था, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

फिलहाल, यह घटना कोंडागांव के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि शोरूम क्षेत्र के प्रमुख ट्रैक्टर और वाहन विक्रेताओं में से एक था। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को सख्त करने की आवश्यकता पर बल दिया है। घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की भयावहता को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image