क्रिसमस और नव वर्ष से पहले जशपुर में ट्रैफिक उल्लंघनों पर पैनी नजर,44,300 रुपये का जुर्माना वसूला,स्टंट करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों को कुनकुरी में सबक,दी जीवन बचाने की चेतावनी
ताजा खबरें

बड़ी खबर

क्रिसमस और नव वर्ष से पहले जशपुर में ट्रैफिक उल्लंघनों पर पैनी नजर,44,300 रुपये का जुर्माना वसूला,स्टंट करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों को कुनकुरी में सबक,दी जीवन बचाने की चेतावनी

जशपुर 34 दिसम्बर 2025 : आगामी क्रिसमस व नव वर्ष के मद्देनजर जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जशपुर पुलिस सख्त हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गत दिवस संपूर्ण जिले में तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, मोडिफाइड साइलेंसर, तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाने जैसे मामलों में कुल 120 प्रकरण दर्ज किए गए। इन पर 44,300 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।
थाना कुनकुरी क्षेत्र में मोडिफाइड साइलेंसर और ओवर स्पीड में स्टंट करने वाले बाइकर्स को भी पकड़कर, पुलिस ने चालानी कार्रवाई के साथ उठक बैठक कर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दी। इसी क्षेत्र में कुल 12 प्रकरणों में से 3 प्रकरणों में लाइसेंस निलंबन प्रक्रिया शुरू की गई, 2 प्रकरण न्यायालय में पेश किए गए, 1 प्रकरण में शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई हुई और 6 अन्य मामलों में 3,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई इस प्रकार रही – मनोरा 1,800 रुपये, आरा 900 रुपये, लोदाम 2,400 रुपये, दुलदुला 3,300 रुपये, आस्ता 3,800 रुपये, सन्ना 2,200 रुपये, सोन क्यारी 500 रुपये, बगीचा 3,000 रुपये, नारायणपुर 300 रुपये, तपकरा 2,100 रुपये, करडेगा 1,900 रुपये, ऊपर कछार 6,500 रुपये, कांसाबेल 1,100 रुपये, फरसाबहार 900 रुपये, पत्थलगांव 4,900 रुपये, बागबहार 800 रुपये, कोल्हेनझरिया 1,700 रुपये और यातायात पुलिस जशपुर 2,600 रुपये।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें और नशे में वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा, “आपका जीवन आपके और आपके परिवार के लिए अमूल्य है। नियमों का पालन करके ही आप सुरक्षित रह सकते हैं। जशपुर पुलिस इस दिशा में लगातार सख्ती बरकरार रखेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image