तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल में भर्ती,पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार वाहन की तलाश में जुटी
ताजा खबरें

बड़ी खबर

तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल में भर्ती,पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार वाहन की तलाश में जुटी


जशपुर/नारायणपुर : स्टेट हाइवे चराईडाँड़–बतौली मुख्य मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई। नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटासी डिपाटोली चौक में रविवार सुबह लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर तेज रफ्तार से आ रही सफेद रंग की अज्ञात स्विफ्ट डिजायर कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
        हादसे में बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया, जिससे उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, विशेषकर पैर में गहरी चोट बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को  कुनकुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
             प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करमा का निवासी है, जो रविवार सुबह किसी निजी कार्य से बाइक से मटासी की ओर आया हुआ था। इसी दौरान नारायणपुर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना करने वाली कार में पीले रंग की नंबर प्लेट लगी हुई थी,और आगे और पीछे“छत्तीसगढ़ शासन” लिखा हुआ था। टक्कर मारने के बाद चालक बिना रुके वाहन लेकर साहीडाँड़ की ओर फरार हो गया।
        घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल नाकेबंदी के निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा साहीडाँड़ स्थित वन विभाग बैरियर को बंद कर वाहन की घेराबंदी की कोशिश की गई, लेकिन चालक पुलिस को चकमा देकर दूसरे रास्ते से फरार होने में सफल रहा।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है, ताकि वाहन की पहचान कर चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके। 

         स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave Your Comment

Click to reload image