गौ तस्करी पर जशपुर पुलिस का शिकंजा,जंगल के रास्ते हो रही थी गौ तस्करी, दुलदुला–कुनकुरी में 17 गौवंश बचाए गए, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल
ताजा खबरें

बड़ी खबर

गौ तस्करी पर जशपुर पुलिस का शिकंजा,जंगल के रास्ते हो रही थी गौ तस्करी, दुलदुला–कुनकुरी में 17 गौवंश बचाए गए, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल


जशपुर। जिले में गौ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना दुलदुला और कुनकुरी क्षेत्र में की गई अलग-अलग कार्रवाइयों में पुलिस ने कुल 17 नग गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत दिनांक 18 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरहदी ग्राम बनगांव–बंगुरकेला के जंगल मार्ग पर कार्रवाई की। यहां कुछ लोग गौवंशों को पैदल और बेरहमी से हांकते हुए उड़ीसा की ओर ले जा रहे थे। पुलिस को देखकर तस्करों ने भागने का प्रयास किया, जिसमें एक आरोपी नरेंद्र यादव (44 वर्ष), निवासी ग्राम रायडीह को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। आरोपी के कब्जे से 07 नग गौवंश बरामद किए गए। पूछताछ में उसने गौवंशों को बिक्री हेतु उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में ले जाना स्वीकार किया। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 व 10 के तहत मामला दर्ज किया गया। गौवंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
इसी क्रम में थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 20 दिसंबर 2025 को ग्राम पाकरकूद मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी कर 10 नग गौवंशों को मुक्त कराया। यहां भी तस्कर गौवंशों को पैदल हांकते हुए ले जा रहे थे। पुलिस ने मोहम्मद कासिम आलम उर्फ जुम्मन (36 वर्ष), निवासी ग्राम लोधमा को गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। आरोपी ने गौवंशों को झारखंड के गोविंदपुर ले जाना स्वीकार किया। वैध दस्तावेज न मिलने पर उसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कार्रवाई में थाना दुलदुला प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू सहित पुलिस स्टाफ तथा थाना कुनकुरी प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में गौ तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस द्वारा दो दिनों में 17 गौवंशों को मुक्त कराया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन शंखनाद आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image