ब्रेकिंग न्यूज : गुल्लू हाइड्रो पावर के क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, क्षेत्र में दहशत का माहौल
नारायणपुर : गुल्लू हाइड्रो पावर के वॉल हाउस के समीप तेंदुआ दिखाई देने से पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बन गया है। यह घटना 20 दिसंबर की सुबह लगभग 10:30 बजे की बताई जा रही है, जब एक तेंदुआ हाइड्रो पावर परिसर के वॉल हाउस को छलांग लगाकर पार करता हुआ पहाड़ी की चोटी की ओर चढ़ता नजर आया। पूरी घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तेंदुआ पूरी सतर्कता के साथ वॉल हाउस को फांदता है और कुछ पल रुककर आसपास का जायजा लेने के बाद पहाड़ी की ऊंचाई की ओर बढ़ जाता है। तेंदुए की इस अप्रत्याशित मौजूदगी से हाइड्रो पावर परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों में भी भय व्याप्त हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया हो। करीब छह महीने पहले भी इसी इलाके में तेंदुए की गतिविधियां सामने आ चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ अक्सर बादलखोल अभ्यारण्य और कुनकुरी रेंज के चटकपुर–बेने क्षेत्र में विचरण करता रहता है तथा समय-समय पर रिहायशी इलाकों के आसपास भी नजर आ जाता है।
तेंदुए की लगातार मौजूदगी से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। लोग विशेष रूप से सुबह और शाम के समय घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। वंही पशुपालकों को अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर भी डर सता रहा है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने, तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने की मांग की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
फिलहाल तेंदुए की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है
कल कुनकुरी रेंज के चटकपुर के ऊपर गुल्लू हाइड्रो पावर के पास देखा गया था ,कल शाम को ही बादलखोल अभ्यारण्य के जंगल मे प्रवेश कर गया है,लोगों से अपील है कि स्वयं ओर अपने मवेशियों को लेकर सतर्क रहें।
सुरेन्द्र होता - रेन्जर - वनपरिक्षेत्र कुनकुरी
बादलखोल अभ्यारण्य के जंगल मे लोग न जाएं,ओर वन्य प्राणियों से दूरी बना के रहें,स्वयं ओर अपनी मवेशियों को भी सुरक्षित रखें।
श्रीनिवास तनेटी
उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व- सरगुजा
