अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को दो बूंद पोलियों की खुराक जरूर पिलाएं : कलेक्टर
ताजा खबरें

बड़ी खबर

अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को दो बूंद पोलियों की खुराक जरूर पिलाएं : कलेक्टर

जशपुर 20 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्लस पोलियों अभियान के तहत उम्र 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को  पोलियो बूथ में ले जाकर 2 बूंद प्लस पोलियों की खुराक पिलाने का समस्त नागरिकों से अपील की हैं।
उन्होंने कहा कि दिनांक 
21 दिसम्बर 2025 दिन रविवार पोलियो की दवा अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को अवश्य पिलाएं।

उन्होंने कहा कि हमारा देश 2014 से पोलियो से मुक्त हो चुका है उसे  निरंतर बनाए रखने हेतु पोलियो की दो बूंद 0 से 5 वर्ष के बच्चे को अवश्य पिलाएं।

 वायरस, जिससे हाथ, पैर में लकवा हो जाता है तो पोलियों की खुराक से बच्चे को बचाया जा सकता है। चूंकि हमारे पड़ोसी देशों में पोलियो की बीमारी नहीं हटा है अतः हमें पोलियो मुक्त रहने के लिए दो बूंद पोलियो की दवा पिलाना जरूरी है।

अतः आप लोगों से पुनः निवेदन करता हूं कि दिन रविवार 21 दिसम्बर को 0 से 5 वर्ष के बच्चे को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।

Leave Your Comment

Click to reload image