नारायणपुर थाना क्षेत्र में बकरी चोरी की दो बड़ी वारदात, अज्ञात चोरों ने स्टेट हाईवे से सटे मकानों को बनाया निशाना,12 बकरियां ले उड़े,ग्रामीणों में दहशत
नारायणपुर : 18 दिसम्बर 2025 नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में बकरी चोरी की सनसनीखेज घटनाएं सामने आई हैं। चोरों ने स्टेट हाईवे से लगे मकानों को निशाना बनाते हुए कुल 12 बकरियों की चोरी कर ली। इन घटनाओं से पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। ग्रामीणों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है।
पहली घटना ग्राम रामसमा की है, जहां निवासी शंकर राम यादव पिता– कुंवर यादव के घर से अज्ञात चोरों ने रात के समय 5 बड़े-बड़े बकरे चोरी कर लिए। बताया गया कि जब बकरी का बच्चा 12 बजे रात रोने लगा, तब शंकर राम की नींद खुली। जब जाकर देखा तो पाया कि घर में बंधे 5 बकरे गायब हैं। उनका मकान स्टेट हाईवे से सटा हुआ है, जिससे चोरों को भागने में आसानी मिली।
दूसरी घटना ग्राम साहीडांड़ भाटीडिपा की है, जहां गुरुवार की रात चोरों ने निर्भय सिंह के घर को निशाना बनाया। निर्भय सिंह के अनुसार चोरी की यह वारदात 18 दिसंबर की रात करीब 1 से 2 बजे के बीच हुई। अज्ञात चोरों ने पहले घर के आहाते को फांदकर प्रवेश किया और फिर जिस कमरे में बकरियां रखी थीं, उसका ताला तोड़कर 5 बकरियों को बाहर निकाल लिया।चोरों की यह हरकत यहीं नहीं रुकी। उन्होंने बगल के कमरे में सो रहे परिवार के सदस्यों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया, ताकि कोई बाहर निकलकर उन्हें पकड़ न सके। इस पूरी घटना से यह स्पष्ट होता है कि चोर पहले से पूरी योजना बनाकर आए थे और इलाके की भौगोलिक स्थिति से भी परिचित थे।
करीब एक लाख रुपये से अधिक की आर्थिक क्षति,
पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत,
दोनों गांवों में हुई चोरी की घटनाओं में दोनों ग्रामीणों को करीब 1 लाख रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित निर्भय सिंह ने बताया कि बकरियां उनके परिवार की मुख्य जीविका का साधन थीं और इस चोरी से उनका परिवार गंभीर आर्थिक संकट में आ गया है।
घटना के बाद दोनों पीड़ित किसानों ने नारायणपुर थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना पुलिस के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ कर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी। पुलिस ने जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग रात में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं और अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।
