नारायणपुर के अटल चौक में बस-बाइक की भीषण टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल,
नारायणपुर 
नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल चौक में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जशपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही यात्री बस और एक बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, केरसई निवासी दो युवक सेन्द्रीमुण्डा के महुवाटोली गांव में रिश्तेदारों के यहां मेहमान गए थे। बुधवार सुबह वे अपने घर केरसई लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे नारायणपुर के अटल चौक पहुंचे, तब जशपुर से अंबिकापुर जा रही अंबालिका बस (क्रमांक CG 15 DR 0965) सड़क किनारे सवारी उतार-चढ़ा रही थी। इसी समय तेज रफ्तार से आ रही बाइक बस से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक सहायता देने की कोशिश की।
घटना के बाद एम्बुलेंस को बुलाया गया, लेकिन कुनकुरी से एम्बुलेंस आने में देरी होने लगी। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए दोनों को अपने वाहन में कुनकुरी अस्पताल भेजा,
फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है
