गांव-गांव उजाला, हर कदम सुरक्षित: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से सौर स्ट्रीट लाइटों से गांव-गांव रोशन,ग्रामीण अंचलों में सुरक्षा और विकास का नया उजाला
ताजा खबरें

बड़ी खबर

गांव-गांव उजाला, हर कदम सुरक्षित: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से सौर स्ट्रीट लाइटों से गांव-गांव रोशन,ग्रामीण अंचलों में सुरक्षा और विकास का नया उजाला

जशपुरनगर, 17 दिसंबर 2025/  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। इस पहल से गांव-गांव रोशन हो रहे हैं और हर गली व हर मुहल्ला अब प्रकाश से जगमगा रहा है। सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट ने न केवल गांवों की तस्वीर बदली है, बल्कि ग्रामीण जीवन अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो गई है। फरसाबहार ब्लॉक के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सुरक्षा की दृष्टिकोण से गावों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था किए जाने की मांग की थी। ग्रामीणों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए कैंप कार्यालय की विशेष पहल पर सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट लगाने की कार्ययोजना तैयार की गई और इसका क्रियान्वयन किया गया।
   फरसाबहार ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम फरसाबहार, खुटगांव, बनगांव, हेटघिंचा, गारीघाट एवं भगोरा जैसे गांवों में सौर स्ट्रीट लाइट की स्थापना से स्थानीय नागरिकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। पहले जहां अंधेरे के कारण रात के समय आवागमन में कठिनाइयां होती थीं, वहीं अब पर्याप्त रोशनी के कारण ग्रामीणों को सुरक्षित माहौल मिल रहा है। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी अब बिना भय के रात में बाहर निकल पा रहे हैं।
    स्ट्रीट लाइट लगने से हाथी प्रभावित क्षेत्र पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हो गई है। रात के समय पर्याप्त प्रकाश उपलब्ध होने से सतर्कता की वजह से मानव–हाथी संघर्ष की घटनाओं में भी कमी आईं है। ग्रामीणों को हाथियों की गतिविधियों का पहले से आभास हो जाता है, जिससे वे सतर्क रह पाते हैं और जान–माल की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। सौर ऊर्जा से संचालित होने से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है। यह पहल स्वच्छ, हरित और सतत ऊर्जा के उपयोग की दिशा में एक सशक्त कदम है। ग्रामीणों ने इस जनहितकारी पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सौर स्ट्रीट लाइटों से उनके गांवों में सुरक्षा, सुविधा और विकास की नई रोशनी आई है, जिससे उनका दैनिक जीवन अधिक सहज और सुरक्षित हुआ है।

Leave Your Comment

Click to reload image