सड़क के बीच बिजली पोल बना विकास में बाधा, गलती विभाग की सजा जनता को-सीसी सड़क निर्माण कार्य कई महीनों से ठप्प
नारायणपुर :
नारायणपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत उरांव बस्ती में प्रस्तावित सीसी सड़क निर्माण कार्य सड़क के बीचों-बीच लगे बिजली पोल के कारण पिछले कई महीनों से ठप पड़ा हुआ है। पंचायत द्वारा कराए जा रहे इस महत्वपूर्ण विकास कार्य में आ रही बाधा से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं सड़क निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री के डंप हो जाने से बस्ती में आवागमन भी काफी मुश्किल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उरांव बस्ती की गली में सीसी सड़क निर्माण का कार्य पंचायत की ओर से स्वीकृत किया गया है। कार्य प्रारंभ होने से पहले ही गली के बीच में बिजली का खंभा लगा दिया गया, जिससे सड़क निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ पाया। ग्रामीणों का कहना है कि जब बिजली पोल लगाया जा रहा था, उस समय स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और संबंधित ठेकेदार से बार-बार आग्रह किया था कि खंभा सड़क के किनारे लगाया जाए, लेकिन उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज कर मनमाने तरीके से खंभा बीच सड़क में लगा दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली पोल के कारण न केवल सड़क निर्माण रुका हुआ है, बल्कि सड़क के लिए लाई गई निर्माण सामग्री गली में पड़े रहने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और बिजली विभाग के कर्मचारियों से संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बिजली विभाग के उच्च अधिकारी से संपर्क करने पर बताया कि बिजली पोल हटाने पर जो खर्च आता है, उसकी जानकारी ग्राम पंचायत को डिमांड नोट के माध्यम से दे दी गई है। जैसे ही पंचायत द्वारा निर्धारित राशि जमा कर दी जाएगी, बिजली पोल हटा दिया जाएगा।
वहीं ग्राम पंचायत और बिजली विभाग के बीच तालमेल के अभाव के कारण उरांव बस्ती का विकास कार्य अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जब उनकी आपत्ति के बावजूद बिजली पोल लगाया गया, तो अब उसे हटाने के नाम पर पंचायत द्वारा राशि जमा नहीं करना पूरी तरह से अनुचित है। इसका सीधा नुकसान आम जनता को उठाना पड़ रहा है, जो कई महीनों से बुनियादी सुविधा से वंचित है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली विभाग और ग्राम पंचायत आपसी समन्वय बनाकर इस समस्या का शीघ्र समाधान करें, ताकि रुका हुआ सीसी सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके।
