मेन रोड पर अतिक्रमण हटाया गया: सब्जी-मछली दुकानों से लग रहे जाम से आमजन को मिली राहत, कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर पुलिस और नगरपालिका की सख्त कार्रवाई
जशपुरनगर, 21 जनवरी 2026:
शहर के मेन रोड पर लंबे समय से सब्जी और मछली की दुकानों के कारण लग रहे ट्रैफिक जाम से आम नागरिकों को राहत देने के लिए नगरपालिका ने कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटाकर उन्हें निर्धारित बाजार शेड में शिफ्ट किया गया। कार्रवाई में पुलिस बल की भी मौजूदगी रही।
यह कदम उस समय और अहम हो गया जब पिछले महीने नगर फोरम की बैठक में मेन रोड पर अतिक्रमण रोकने की बात उठाई गई थी। बैठक में कलेक्टर रोहित व्यास, विधायक श्रीमती रायमुनि भगत और नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने आम नागरिकों की मांगों के आधार पर दुकानों को शेड में स्थानांतरित करने की सहमति दी थी। इसके बाद दुकानों को बाजार में शिफ्ट कराया गया था, लेकिन लगभग एक माह बाद कुछ दुकानदारों ने फिर से सड़क किनारे दुकानें लगानी शुरू कर दीं, जिससे यातायात बाधित होने लगा।
लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर कलेक्टर रोहित व्यास ने पुनः कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत नगरपालिका की टीम ने अभियान चलाया और सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने प्रशासन की इस कदम की खुलकर सराहना की। लोगों ने कहा कि अब मेन रोड पर जाम से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी और आम जनता को राहत मिलेगी।
कार्यवाही के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, सहायक अभियंता कैलाश खटोले, भोला यादव, शंकर निराला और पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रही। कलेक्टर रोहित व्यास ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सब्जी और मछली की दुकानें केवल निर्धारित शेड में ही लगेंगी। वहीं, सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय ने राजस्व निरीक्षक प्रभात सिन्हा को प्रतिदिन निगरानी रखने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी विक्रेता तय स्थानों पर ही व्यवसाय करें।
नगरपालिका की इस कार्रवाई से शहरवासियों में संतोष का माहौल है। नागरिकों ने प्रशासन से भविष्य में भी इसी तरह की सख्ती बनाए रखने और अतिक्रमण रोकने की मांग की है।
