महिला पशुपालकों के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम कृषक कौशल विकास योजना से बदलेगी ग्रामीण महिलाओं की तस्वीर
ताजा खबरें

बड़ी खबर

महिला पशुपालकों के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम कृषक कौशल विकास योजना से बदलेगी ग्रामीण महिलाओं की तस्वीर

जशपुरनगर 21 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में पशुधन विकास विभाग द्वारा पत्थलगांव में विगत दिवस 18 जनवरी  को महिला स्व सहायता समूह के कुल 25 महिला पशु पालकों को कृषक कौशल विकास योजना अंतर्गत बकरी पालन प्रशिक्षण सह भ्रमण के लिए राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार संस्थान समेती रायपुर भेजा गया।
              प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु  पशु पालकों को कृषि स्थायी समिति जनपद पंचायत पत्थलगांव सभापति
श्री हंसलाल सिदार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रशिक्षण में महिला पशु पालकों को दिनांक 19 से 22 जनवरी 2026 तक चार दिवसीय प्रशिक्षण एवं बकरी पालन प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया जाएगा।
       कृषक कौशल विकास योजना के अंतर्गत मिलने वाला यह प्रशिक्षण न केवल इन महिलाओं को बकरी पालन की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराएगा, बल्कि उनके कौशल विकास और आय वृद्धि में भी मील का पत्थर साबित होगा। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को रायपुर के सरकारी बकरी प्रजनन प्रक्षेत्रों का भ्रमण कराया जाएगा, जहाँ वे प्रत्यक्ष रूप से आधुनिक प्रबंधन और उन्नत पशुओं को देख सकेंगी। प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को पशुपालन के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद ये महिलाएँ अपने समूहों के माध्यम से बकरी पालन की इकाई स्थापित कर सकती हैं।
             संस्थान का महत्व राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार संस्थान रायपुर प्रदेश का अग्रणी संस्थान है जो कृषकों और पशुपालकों के क्षमता विकास  के लिए कार्य करता है। इस प्रकार की पहल जशपुर जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले में आजीविका के नए अवसर पैदा करने में सहायक होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image