जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में निकला मां भगवती का डोला, ढोल, नगाड़ों से गूंजा क्षेत्र, आस्था का दिखा अद्भूत नजारा
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में निकला मां भगवती का डोला, ढोल, नगाड़ों से गूंजा क्षेत्र, आस्था का दिखा अद्भूत नजारा

नारायणपुर : जनसेवा अभेद नारायणपुर चिटकवाईन आश्रम में आज आस्था का अद्भूत नजारा दिखा। यह पुनीत अवसर था मां भगवती का डोला निकलने का । इसमें शामिल होने भारी संख्या में श्रद्धालु आश्रम पहुंचे। जनसेवा अभेद आश्रम में सप्तमी  के प्रवेश के साथ ही देवी मां का डोला भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से निकाला गया ।
   प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्तमी को माँ कालरात्रि का पूजन  आश्रम में विधिवत मनाया गया ।शुक्रवार शाम सात बजे मां भगवती का डोला नारायणपुर चिटकवाईन आश्रम में निकाला गया। बाबा उत्साही राम जी ने विशिष्ठ अनुष्ठान, पूजा आराधना की, जिसके बाद साधक अनुयायी मां का डोला लेकर जयकारा लगाते हुए निकले।

      स्थानीय ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में ढोल नगाड़ों,विभिन्न पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ भक्तों का समूह भजन-कीर्तन करते हुये डोला में शामिल हुए, माँ का डोला आश्रम स्थित मंदिर से निकलकर नारायणपुर गांव का  भ्रमण करते हुये पुनः आश्रम पहुंचा , जहाँ पर पूजन अर्चना के बाद आरती की गई,आज सप्तमी के दिन डोला का विषेष महत्व है। इसके बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर सप्तमी के पूजन का फल प्राप्त करते हैं। आज के ही दिन माँ भगवती का विषेष श्रृंगार किया जाता है। क्षेत्र का यह इकलौता देवी मंदिर है, जहां श्रद्धालुओं के द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ शामिल होते हैं और भक्ति रस में डूब जाते हैं, और खुद को धन्य समझते हैं ।

डोला यात्रा समाप्ति के बाद पूजा अर्चना के साथ महाआरती की गई । डोला यात्रा को लेकर सर्वेश्वरी अनुयायियों में काफी उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ यहां उमड़ी । संकीर्तन में हर आयु वर्ग के लोगों के साथ ही भारी संख्या में महिलाओं का भी उत्साह देखने को मिला

Leave Your Comment

Click to reload image