बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने सीएम कैंप कार्यालय के सराहनीय पहल, दाराख़रीका के हस्तिनापुर में बदला गया खराब ट्रांसफार्मर,बिजली से रौशन हुआ गांव,
नारायणपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का त्वरित निराकरण जारी है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों से समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने,लाईन सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिल रही है। हाथी प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।इसी कड़ी में कुनकुरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम हस्तिनापुर में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी।
ग्राम हस्तिनापुर में कल शाम 5 बजे ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई,टिकेश्वर यादव एवं ग्रामीणों ने कैम्प कार्यालय में फोन पर वाट्स अप के जरिये समस्या बताई ओर आवेदन दिया,तत्काल समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के निर्देश पर तत्काल खराब ट्रांसफॉर्मर को 1 घंटे के भीतर बदल दिया गया,जिससे बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
