शासकीयकरण को लेकर पंचायत सचिव 12 दिनों से धरने पर,पंचायतों का कामकाज ठप्प..1अप्रैल को मंत्रालय घेराव की तैयारी

बगीचा/नारायणपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर के बगीचा जनपद में 93 पंचायत सचिवों के हड़ताल पर डटे रहने के कारण पंचायत का पूरा कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है.
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक के पंचायत सचिव संघ अपने शासकीयकरण की मांग को लेकर के जनपद कार्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे ग्रामीण स्तर के पंचायतों का काम पूरी तरह से चरमरा गया है. ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपने काम कराने पंचायत भवन आने के बाद बिना काम हुए वापस लौट रहे हैं
जशपुर जिले के बगीचा में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल 12 वें दिन भी जारी है। सचिवों का कहना है कि सरकार ने 16 महीने पहले उनके शासकीयकरण का वादा किया था। लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है। बगीचा के पंचायत सचिव संघ अपने शासकीयकरण की मांग को लेकर के ब्लाक मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इससे ग्रामीण स्तर के पंचायतों का काम पूरी तरह से चरमरा गया है।
बगीचा ब्लाक के सचिव संघ के अध्यक्ष उदयनाथ यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव शासकीयकरण को लेकर हड़ताल कर रहे,हड़ताल पर बैठे सचिवों को कुछ दिन पूर्व पंचायत संचालनालय से नोटिस जारी किया था कि 24 घंटे के भीतर काम पर लौटें, सचिवों ने इन आदेशों को मानने से इंकार करते हुए आदेश की कॉपी को जलाकर विरोध जता चुका है,सचिव संघ बीते 12 दिनों से नियमितीकरण मांग को लेकर हड़ताल पर डटा हुआ है
सचिव संघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार की गारंटी में सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया था, 16 माह बीत जाने के बाद भी हमारी मांगें पूरी नहीं की गई हैं,जिसको लेकर सचिव संघ 17 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहा है. इसमें मोदी की गारंटी के तहत पंचायत सचिवों को शासकीय करण करने की मांग की जा रही है, मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोल की चेतावनी दी है.आगे कहा कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर यह आंदोलन किया जा रहा है। सरकार से बार-बार मांग उठाने के बावजूद पंचायत सचिवों का शासकीयकरण अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने साफ किया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 1 अप्रैल को प्रदेशभर के पंचायत सचिव मंत्रालय का घेराव करेंगे।
ब्लाक अध्यक्ष उदयनाथ यादव,मदन जायसवाल,कमल नारायण यादव,सदाशिव यादव,गोकुल सतनामी,रामकुमार यादव गणेश यादव,महेन्द्र राम बरला,राजकुमार यादव व्यासमुनी यादव,पुष्पा मिंज,जीवन मिंज,प्रदीप गुप्ता,राजकुमारी भगत
चन्द्रमणी यादव,सुदर्शन दास मानिकपुरी,ईश्वर यादव,आनंद गुप्ता,विवेक गुप्ता,रामेश्वर राम,सहित ब्लॉक के सभी सचिव बैठे हुए है
