प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने शिवमहापुराण मयाली में आयोजित कार्यक्रम का डुप्लीकेट VVIP पास बनाने वाला व्यवसायी को पड़ा महंगा,छापा मारकर  दुकान किया सील
ताजा खबरें

बड़ी खबर

प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने शिवमहापुराण मयाली में आयोजित कार्यक्रम का डुप्लीकेट VVIP पास बनाने वाला व्यवसायी को पड़ा महंगा,छापा मारकर  दुकान किया सील

जशपुर/कुनकुरी : आज दोपहर में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कि गुप्ता नीड्स के संचालक रितिक गुप्ता द्वारा शिवमहापुराण कार्यक्रम का VVIP पास का डुप्लीकेट कलर फोटोकाॅपी कर रहा है, इस सूचना पर प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर छानबीन किया गया, दुकान में रितिक गुप्ता उपस्थित मिला, तलाशी लेने पर उसके फोटो काॅपी दुकान से व्हीव्हीआईपी पास का फोटो काॅपी 02 नग बरामद किया गया, साथ ही फोटोकापी कलर प्रिंटर मषीन इत्यादि जप्त कर उसकी दुकान को सील किया गया। 
        उक्त कार्यवाही में तहसीलदार श्री प्रमोद पटेल, श्री ऋतुराज सिंह, थाना कुनकुरी से स.उ.नि. मनोज कुमार साहू एवं थाना स्टाॅफ का योगदान रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image