जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में 26 मार्च को निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन.... अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित शिविर में कई राज्यों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के इलाज का ग्रामीण जनता को मिलेगा लाभ
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में 26 मार्च को निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन.... अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित शिविर में कई राज्यों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के इलाज का ग्रामीण जनता को मिलेगा लाभ

नारायणपुर : अघोर परिषद ट्रस्ट स्थापना दिवस के अवसर पर  जन सेवा अभेद आश्रम नारायणपुर-चिटकवाईन में 26 मार्च को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी अघोर परिषद ट्रस्ट, नारायणपुर के द्वारा  जानकारी दी गई है.

   जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में अघोर परिषद ट्रस्ट, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी के सहयोग से आम जनमानस के कल्याणार्थ हेतू निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कई राज्यों के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ दवा प्रदान की जाएगी,इस चिकित्सा शिविर में यूपी और बिहार से कई जानें माने चिकित्सक मौजूद रहेंगे. मालूम हो कि संस्था द्वारा निशुक्ल स्वास्थ्य शिविर जगह जगह आयोजित होते रहते है

   इस चिकित्सा शिविर में मुख्य रुप से नेत्र रोग, दंत रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, शिशु रोग, नाक कान गला रोग, चर्म रोग, हृदय रोग एवं अन्य रोगों के विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, सर्जन आदि अपनी सेवाएँ प्रदान करेगें इस शिविर में सभी रोगों का निःशुल्क परामर्श एवं असहायों को मुफ्त दवा प्रदान की जाएगी ।

   इस चिकित्सा शिविर में एलोपैथिक चिकित्सक के अलावा होम्योपैथी एवं फिजियोथेरेपी आदि के चिकित्सकगण भी अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे,यह चिकित्सा शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।जन सेवा अभेद आश्रम के सदस्य गांव गांव जाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दे रहे हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image