प्रदेश सरकार के आदेश को लेकर पंचयात सचिव हुए नाराज,कुनकुरी में आंदोलनरत सचिवों ने फूंकी आदेश की कापी, किया विरोध प्रदर्शन,जाने क्या है इसके पीछे की वजह

नारायणपुर :- कुनकुरी विकासखंड में प्रदेश सचिव संघ आव्हान पर दिनांक 17 मार्च से कुनकुरी जनपद पंचायत सचिव अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है जिसके कारण पंचायतों का काम काज पूरी तरह से ठप्प है। आज 6वें दिन प्रदेश सरकार के आदेशानुसार शासन द्वारा 24 घण्टे के भीतर हड़ताल समाप्त करते हुए अपने कर्तव्यों पर लौटने हेतु आदेश भेजा गया था जिसकी प्रतियां जला कर कुनकुरी जनपद के सचिवों ने विरोध प्रदर्शन किया । जिसमें 51 पंचयात के सचिव धरने पर बैठे रहे
पिछले 30 सालो से सचिवों के द्वारा शासकीय करन करने का मांग किया जा रहा है, विधानसभा चुनाव के पूर्व भा ज पा ने अपने घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों का शासकीयकरण की मांग को शामिल किया था जिसको आज पर्यन्त पूरा नही किया गया है।
आज प्रदेशभर में ग्राम पंचायत सचिवों ने हड़ताल बंद नहीं करने का ऐलान कर दिया। सरकार की चेतावनी के बाद भी सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं । सरकार के आदेश की कॉपी जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सचिवों ने सरकार पर दमनात्मक नीति अपनाने का आरोप लगाया है। प्रदेश के सभी मुख्यालय में जनपद परिसर में सचिव संघ के सदस्यों ने सरकार के आदेश को जलाकर भारी नाराजगी व्यक्त की है
पंचायत सचिव संघ के सदस्यों ने कहा कि, शासकीयकरण की मांग को लेकर वह 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मांग पुरी नहीं होने से पंचायत सचिव का हड़ताल जारी रहने वाला हैं आने वाले समय में हमारे परिवार के लोग भी हड़ताल पर रहेंगे। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी। हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी। वहीं आने वाले 1 अप्रैल को पूरे प्रदेश के सचिव संघ मंत्रालय का घेराव करेंगे।
