गर्मी आते ही बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी
नारायणपुर : क्षेत्र में गर्मी आते ही विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता की परेशानी भी शुरू होते दिख रही है। आजकल नारायणपुर में गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली की समस्या के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त है।
गर्मी के इस मौसम में नारायणपुर में आजकल कई बार बिजली के आंख मिचौली का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप व गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में कई बार बिजली गुल होना आम बात हो गई हैक्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है। बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिजली की आंख मिचौली को लेकर सब स्टेशन में कारण पूछने पर जवाब भी सीधा न देकर यह कहा जाता है कि लाइन फाल्ट है जब लाइन पूरा बन्द हो जाएगा तब पता चलेगा फाल्ट का। फिर कहा जाता है कि हवा चलने से ऐसा हो रहा है। कई तरह के जबाब देकर उपभोक्ताओं को गुमराह में रखा जाता है।गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली न रहने से परेशानी और भी बढ़ गई है. मौसम में परिवर्तन आने के बाद बिजली की आपूर्ति में भी परिवर्तन होने लगा है. जिसका सबसे अधिक असर छात्रों व किसानों पर पड़ रहा है।गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है।
