सुशासन शिविर : दूरस्थ अंचलों के गांव तक प्रशासन  शिविर लगा कर लोगों की समस्याओं का कर रहा है  निराकरण लाभार्थियों को किया गया सामग्री वितरण
ताजा खबरें

बड़ी खबर

सुशासन शिविर : दूरस्थ अंचलों के गांव तक प्रशासन  शिविर लगा कर लोगों की समस्याओं का कर रहा है  निराकरण लाभार्थियों को किया गया सामग्री वितरण

जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया में सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए माह में दो बार दूरस्थ ग्रामों में सुशासन शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन शिविरों में आकर योजनाओं की जानकारी लें और उनका पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि बीती रात सुशासन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और अब उनके निराकरण की प्रक्रिया जारी है।

सुबह स्वच्छता अभियान चलाकर गांव को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलेक्टर ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि सप्ताह में एक बार श्रमदान जरूर करें, जिससे गांव स्वच्छ और आदर्श बन सके। इसके साथ ही योगाभ्यास का आयोजन किया गया, जहां उपस्थित लोगों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा। जिससे जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाया जा सके। नशे में वाहन चलाने वाले पर सख्ती बरती जा रही।

शिविर में मत्स्य पालन विभाग ने 16 मछुआरों को जाल और आइस बॉक्स वितरित किए। समाज कल्याण विभाग ने 16 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर और बैसाखी प्रदान की, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग ने 8 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई और 7 बच्चों का अन्नप्राशन कराया। शिक्षा विभाग द्वारा विनोबा ऐप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री वेद प्रकाश भगत, श्री भजन साय, श्रीमती दुलारी सिंह, एसडीएम फरसाबहार, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image