प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन तथा जिला प्रशासन के प्रयास से सरल कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा में सुधार की पहल
ताजा खबरें

बड़ी खबर

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन तथा जिला प्रशासन के प्रयास से सरल कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा में सुधार की पहल

मनोरा- जिले में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से इस वर्ष  सरल कार्यक्रम संचालित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक शालाओं के कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों को भाषा और गणित में बुनियादी शिक्षा प्रदान करना है।

टीएआरएल पद्धति के तहत बच्चों को उनकी सीखने की क्षमता के अनुसार समूहों में बांटकर शिक्षण कार्य किया जाता है। इस वर्ष सभी प्राथमिक शालाओं में असर टूल का उपयोग करते हुए बेसलाइन टेस्ट लिया गया, जिसमें बच्चों का आकलन कर उनके शैक्षणिक स्तर को मापा गया। शिक्षकों ने परीक्षण के डाटा को OMR पर एंट्री कर डिजिटली रिकॉर्ड किया।

हाल ही में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से कमलाकांत महतो ने मनोरा विकास खण्ड अधिकारी संजय कुमार पटेल एवं बी.आर.सी.सी. तरुण कुमार पटेल से मुलाकात कर बेसलाइन डाटा साझा किया। इस दौरान बच्चों के भाषा और गणित में सुधार के प्रतिशत पर चर्चा की गई और आगे की कार्य योजना तैयार की गई। कार्यक्रम के तहत सभी शालाओं में नियमित कक्षा संचालन किया जा रहा है। शिक्षकों को बच्चों को अधिक प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। कार्यक्रम के परिणामस्वरूप बच्चों के भाषा और गणित के कौशल में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। जिला प्रशासन और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन का यह संयुक्त प्रयास शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन ने सभी संकुल समन्वयक और शिक्षकों से अपील की है कि वे बच्चों को से प्रतिदिन 1 घंटा भाषा व स्तरानुसार बच्चों को नियमित रूप गणित की पढ़ाया जाए।

Leave Your Comment

Click to reload image