मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज खुलने से वर्षों पुराना सपना होगा साकार साथ ही बदल जाएगी जिले की तस्वीर: सुनिल गुप्ता
ताजा खबरें

बड़ी खबर

मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज खुलने से वर्षों पुराना सपना होगा साकार साथ ही बदल जाएगी जिले की तस्वीर: सुनिल गुप्ता

जशपुर/नारायणपुर:  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट में जशपुर को दिए गए मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज की सौगात से जिले में उल्लास का वातावरण है। इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज से आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले के निवासियों की बरसों से व्याप्त बदहाल स्वास्थ्य सेवा बीते दिनों की बात हो जाएगी। जिलेवासियों को उनके घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होनें कहा कि कुनकुरी के विधायक और जशपुर के बेटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिलेवासियों की बरसों पुराने सपने का साकार कर दिखाया है। सुनिल गुप्ता ने कहा कि सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किया गया बजट कई मायनों में ऐतेहासिक है। इस बजट में जनहित और सरकार के वित्तिय प्रबंधन के बीच संतुलन साधने के साथ प्रदेश के विकास की गति को बढ़ाने का भी काम किया गया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन से बीते पांच साल में कर्ज में डूबे छत्तीसगढ़ को उबार कर विकास की नई उंचाई की ओर ले जाने का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का प्रयास सराहनिय है। इस बजट में प्रशासनिक सुधार कर लिए राजस्व विभाग के डिजिटलीकरण पर जोर देते हुए विशेष बजटिय प्रावधान किया गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिलेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image