छत्तीसगढ़ का सर्वोत्तम बजट: छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर सालिक साय ने कहा मेट्रो सर्वेक्षण को बताया छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य की ओर उठाया गया कदम
ताजा खबरें

बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ का सर्वोत्तम बजट: छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर सालिक साय ने कहा मेट्रो सर्वेक्षण को बताया छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य की ओर उठाया गया कदम


जशपुर/नारायणपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट छत्तीसगढ़ के सर्वांगींण विकास के लिए प्रस्तुत किया गया सर्वोत्तम बजट है। छत्तीसगढ़ के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए डीडीसी सालिक साय ने उक्त बातें कहीं। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री साय ने इस बजट में मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने क्षेत्रिय संतुलन,बेहतर वित्तिय प्रबंधन,प्रशासनिक सुधार और विकास सबका ध्यान रखा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा हाथ से लिखे गए बजट की प्रशंसा करते हुए सालिक साय ने कहा कि इस बजट ने जशपुर जिले के विकास के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। जिलेवासियों के सबसे पुरानी मेडिकल कालेज को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बोनस के रूप में नर्सिंग कालेज,फुटबाल और इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का शानदार उपहार दिया है। बजट में छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास के लिए विशेष रूप से किए गए बजटिय प्रावधान का उल्लेख करते हुए सालिक साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ गांव और किसानों का प्रदेश है। यहां विकास की राह गांव की गलियों से हो कर गुजरती है। जमीन से जुड़े मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस बात को भलीभांति जानते हैं। इसलिए उन्होनें सड़क के विकास पर जोर दिया है। इससे प्रदेश में क्षेत्रिय असंतुलन और समेकित विकास की राह सुनिश्चित होगी। छत्तीसगढ़ में मेट्रो प्रोजेक्ट के सर्वेक्षण के लिए बजट में 5 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान का जिक्र करते हुए सालिक साय ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य गढ़ने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image