घटना में मामले की जांच का बिजली विभाग के ई ई ने किया दावा,ठेकदार ने लगाया गंभीर आरोप तो चिकित्सक ने कहा 80 प्रतिशत झुलसे दोनों घायलों का प्राथमिकी उपचार कर बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर किया जा रहा रिफर
ताजा खबरें

बड़ी खबर

घटना में मामले की जांच का बिजली विभाग के ई ई ने किया दावा,ठेकदार ने लगाया गंभीर आरोप तो चिकित्सक ने कहा 80 प्रतिशत झुलसे दोनों घायलों का प्राथमिकी उपचार कर बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर किया जा रहा रिफर

जशपुर : बिजली मरम्मत के कार्य में झुलसे दोनों घायल बुरी तरह झुलसे हुए है,उनका इलाज कर रहे चिकित्सक के अग्रवाल ने बताया कि घायलों का समुचित उपचार जारी है,दोनो मजदूर गंभीर रूप से लगभग 80 प्रतिशत झुलसे हुए है।इनका बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रिफर किया जा रहा है।
वहीं बिजली विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए उक्त कार्य में लगे बिजली ठेकेदार रमेश सिंह ने कहा कि उनके द्वारा रजौटी ग्राम के बिजली सुधार का कार्य कराया जा रहा था,जिसमें परमिट लेकर बिजली बंद कराया गया था,लेकिन अचानक कहीं से बिजली का प्रवाह तेज गति से चालू हुआ और दुर्घटना घटित हुआ है।ठेकेदार ने बताया कि इस कार्य में कुल 7 मजदूर लगे हुए थे जिसमें दो मजदूर कार्य के दौरान घायल हुए है।उनका उचित उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
 जिला अस्पताल पहुंचे बिजली विभाग के ई ई विनोद पंडित ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी,घटना रजौटी ग्राम का है जहां कार्य के दौरान दो मजबूर बिजली का झटका लगने से झुलस गए है।इनका उचित उपचार किया जा रहा है,चिकित्सकों की सलाह पर घायलों का हर संभव बेहतर इलाज किया जायेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image