जशपुर के गम्हरिया आश्रम में रविवार को नि:शुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन, आयुर्वेद पद्धति से निर्मित मिलेगी दवा,
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जशपुर के गम्हरिया आश्रम में रविवार को नि:शुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन, आयुर्वेद पद्धति से निर्मित मिलेगी दवा,

जशपुर : बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा आगामी 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को अघोर पीठ वामदेव नगर  गम्हरिया आश्रम जशपुर में नि:शुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में आयुर्वेदिक पद्धति से स्व निर्मित औषधीय द्वारा मिर्गी रोग की दवा दी जाएगी दवा का वितरण रविवार को प्रातः 4:00 बजे से सूर्योदय से पूर्व तक ही दी जाएगी  अतः मरीज एक दिन पूर्व दिनांक 15 फरवरी 2025 को उपस्थित हो जाए उनके रात्रि विश्राम एवं  भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जाएगी मरीज को अपने साथ एक सहयोगी लाना अनिवार्य है।यह दवा गर्भवती महिलाओं के लिये नही है।

Leave Your Comment

Click to reload image