महतारी सदन भवन निर्माण का श्रीमती कौशल्या साय ने किया भूमिपूजन…..बोली विकास में नहीं होगी कोई कमी......महिलाओं को गांव में ही मिलेगा रोजगार....युक्तियुक्तकरण जनहित और शिक्षा हित मे
ताजा खबरें

बड़ी खबर

महतारी सदन भवन निर्माण का श्रीमती कौशल्या साय ने किया भूमिपूजन…..बोली विकास में नहीं होगी कोई कमी......महिलाओं को गांव में ही मिलेगा रोजगार....युक्तियुक्तकरण जनहित और शिक्षा हित मे

नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विष्णु देव साय सरकार ने महिलाओं को गांव में ही रोजगार देने की महतारी सदन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, छत्तीसगढ़ सरकार ने गांवों में 'महतारी सदन' बनाने शुरू कर दी है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को गांव में ही आत्मनिर्भर बनाना है,इस महतारी सदन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को उनके अपने गांव में ही काम के अवसर प्रदान किए जाएंगे। राज्य सरकार चाहती है कि महिलाओं को गांव में काम करने की जगह दी जाए। चूंकि महिलाओं के लिए समूह में या व्यक्तिगत तौर पर काम करने की कोई जगह नहीं है।इसी को ध्यान में रखकर महतारी सदन बनाया जा रहा है। 
    नारायणपुर में रविवार को अटल चौक आम बगीचा के पास महतारी सदन भवन निर्माण  मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के द्वारा भूमिपूजन कर शुरुआत कर दी गई है ।यह भवन मुख्यमंत्री की अनुशंसा से नारायणपुर में स्वीकृत हुई।

        स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ श्रीमती साय ने महतारी सदन भवन निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर श्रीमती साय ने  कहा कि यह सदन ग्रामवासियों के सामुदायिक आयोजनों और विकास कार्यों का केंद्र बनेगा, यह महतारी सदन ग्रामीण अंचल में कारगर साबित होगा।उन्होंने आगे कहा की नारायणपुर मे महतारी सदन ग्राम और क्षेत्र की महिलाओं को समर्पित है, इसके बन जाने से सभी महिलाओं को किसी भी सार्वजनिक कार्य करने और बैठने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह मिलेगी ‌।साथ ही विष्णु सरकार की विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं से भी जनता को अवगत कराया, उन्होंने बताया की विष्णु सरकार का क्षेत्र मे पानी की समस्या पर विशेष जोर है, इसके तहत, क्षेत्र के सभी कुओं, और बोरिंग को पुनर्जीवित किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने जनता से वृक्षारोपण करने की अपील भी की, तथा सभी जन प्रतिनिधियों से मिल कर कार्य करने की अपील की, ताकि विकाश की धारा को हर छोर तक पहुचाया जा सके, उन्होंने शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर जनता और शिक्षकों मे फैली भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया, उन्होंने कहा की युक्तियुक्तकरण जनता के हित मे है, बदलाव के दौर मे थोड़ी बहुत परेशानी जरूर होती है किंतु, युक्तियुक्तकरण जन हित, शिक्षा हित मे है, ताकि प्रदेश मे कोई भी गांव स्कूल शिक्षा से अछूता न रहे,साथ ही युवाओं से अपील की, क्षेत्र के युवा नशे से दूर रहे एवं अच्छे भविष्य का निर्माण करें।

      इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप  श्रीमती सुशीला साय जनपद पंचायत अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य- श्रीमती मलिता बाई,श्रीमती अनिता सिंह,संतोष सहाय,उप सरपंच  नवरतंन बंग,मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,श्रीमती संतोषी वन्दे,जनपद उपाध्यक्ष बालेश्वर यादव, संतन राम,असलम आजाद,परशु राम यादव,गोपाल प्रसाद यादव रामकृत नायक,बिरेश राम, शंकर राम यादव,अभिषेक पुरी,अरुण मोहंती, उत्तम विश्वकर्मा,जगदीश गुप्ता,विभाग के समस्त स्टाफ,ठेकेदार, विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image