मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री रविकांत मिश्र ने सपरिवार विश्रामपुर नगर पंचायत में किया मतदान,कहा मतदान  समाज की दिशा और विकास को तय करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम
ताजा खबरें

बड़ी खबर

मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री रविकांत मिश्र ने सपरिवार विश्रामपुर नगर पंचायत में किया मतदान,कहा मतदान  समाज की दिशा और विकास को तय करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम

रायपुर, : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) श्री रविकांत मिश्र ने आज सूरजपुर जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत में सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान केंद्र पर पहुँचकर मतदान किया और अन्य नागरिकों को भी अपने अधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मताधिकार केवल एक संवैधानिक अधिकार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी भी है, जिसे निभाकर हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बना सकते हैं।

मतदान के पश्चात श्री मिश्र ने नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि एक जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की असली ताकत होता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करें और योग्य व सक्षम जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मतदान केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज की दिशा और विकास को तय करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को बिना किसी भय और प्रलोभन के निष्पक्ष रूप से मतदान करना चाहिए।

श्री मिश्र ने विशेष रूप से युवाओं और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान से ही एक सशक्त और उत्तरदायी शासन की स्थापना संभव है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें, जिससे लोकतंत्र की जड़ें और अधिक मजबूत हो सकें।

Leave Your Comment

Click to reload image