एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत शासकीय स्कूल आस्ता और बहेराना में जनपद उपाध्यक्ष संग बच्चों ने किया वृक्षारोपण
07-Jul-2025 8:03:50 pm
899
जशपुर : स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए विद्यालय परिसर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत बच्चों, शिक्षको से वृक्षारोपण कराया जा रहा है। इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा फलदार और छायादार पौधे लगाए जा रहे है। दरअसल लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है। इसलिए पीएम मोदी जी ने "मन की बात" कार्यक्रम के दौरान लोगों से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी। इस कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आस्ता/ शासकीय हाई स्कूल बहेराना में विकासखंड स्तरीय पौधा रोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमान हैप्पी कमल कुजूर, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोरा जगतपाल राम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आस्ता के प्राचार्य सुश्री अलमा कुजूर, शासकीय हाई स्कूल बहेरना के प्राचार्य शशि कपूर टोप्पो, भारत स्काउट गाइड प्रभारी सुश्री प्रियांशी कुजूर, संकुल समन्वयक आस्ता बीरबल राम, विद्यालय के समस्त स्टाफ, विद्यालय के सभी स्काउट्स/ गाइड्स विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष महोदय के द्वारा पेड़ों की महत्व देश के हित में कार्य करने हेतु बच्चों को प्रेरित किये एवं पेड़ों की महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किये साथ ही बच्चों को भविष्य की शुभकामनाएं दिए । अंत में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पौधो की सुरक्षा पर बच्चों को विशेष ध्यान देने की बात कही गई।