परेशानी : नारायणपुर क्षेत्र की लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था, बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही है परेशानी.....वन्ही बिजली जाते ही चला जाता है Jio का नेटवर्क
ताजा खबरें

बड़ी खबर

परेशानी : नारायणपुर क्षेत्र की लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था, बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही है परेशानी.....वन्ही बिजली जाते ही चला जाता है Jio का नेटवर्क

नारायणपुर : नारायणपुर क्षेत्र में बारिश के मौसम बिजली की आंख-मिचौली से उपभोक्ता परेशान हैं। बारिश के दौरान बिजली गुल होने और बार-बार अघोषित कटौती से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर रात में बिजली जाने से लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है।बिजली कटौती से न केवल दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि अस्पताल, छोटे उद्योग और दुकानदारों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

      इन दिनों क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बदहाल है। हल्की बूंदाबांदी एवं बारिश में भी यहां बिजली आपूर्ति घंटो तक प्रभावित हो रही है। प्रतिदिन दर्जनों बार बिजली की आवाजाही से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नारायणपुर सहित आसपास के दर्जनों ग्राम इस आंख मिचौली से परेशान हैं। अघोषित कटौती से लोग हलाकान हैं और स्थिति यह है कि यंहा लाइट के जाते ही मोबाइल नेटवर्क गायब हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

       नारायणपुर, सेन्द्रीमुंडा, बेने,दाराख़रीका सहित दर्जनों ग्राम जिसका सप्लाई क्षेत्र नारायणपुर,  से जुड़ा है, हर दिन बिजली के घण्टो घण्टो बन्द होने की शिकायत मिलती रहती है। ग्रामीणों के द्वारा दूरभाष से विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया जाता पर मोबाइल बन्द है कि शिकायत भी मिलती है।जब कभी बात हो जाती है तो लोग विद्युत आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन विभाग के कर्मचारी कभी फाल्ट, तो कभी पेट्रोलिंग करने की बात करते हुए कर्मचारियों की व्यस्तता बता रहे हैं। विद्युत आपूर्ति ठप रहने से जहां क्षेत्र का बाजार ठप है। वहीं विद्युत से जुड़े तकनीकी कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहे हैं। यह क्षेत्र हाथी,भालू,सर्प, बिच्छू से प्रभावित क्षेत्र है । रात में कभी बिजली के चले जाने से लोगों को अंधेरे में पूरी रात भर भय में गुजारते हैं। रात को किसी तरह का फाल्ट होने से विभाग से किसी प्रकार की राहत रात को नहीं मिल पाती है।  वहीं अब ग्रामीण अव्यवस्था को लेकर आंदोलन की तैयारी में भी जुट गए हैं।


जिओ के नेटवर्क से परेशान लोग, बिजली जाते ही चला जाता है सिग्नल


जिओ की सेवा राम भरोसे चल रही है। यहां पर लाइट गायब होते ही फोन का नेटवर्क गायब हो जाता है और जब लाइट आती है तो नेटवर्क आता है।

नारायणपुर में लगे टेलीकॉम कंपनी जिओ टॉवर पर तैनात व देखरेख करने वाले कोई नही जिसके कारण जिओ की सेवा राम भरोसे चल रही है। यहां पर लाइट गायब होते ही फोन का नेटवर्क गायब हो जाता है और जब लाइट आती है तो नेटवर्क आता है।

इस सम्बन्ध में यहां के आस-पास लोगों की माने तो डीजल बचाने के चक्कर में यह खेल खेला जा रहा है। यहां का टावर ही सरकारी बिजली के ही सहारे चलता है। कई दिनों से लगातार हो रही बिजली  समस्या के चलते जिओ का नेटवर्क भी उपभोक्ताओं को रुला रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image