कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर पतराटोली, दुलदुला, कोरना और चराईडांड के 250 से अधिक विद्यार्थीयों ने AI के उपयोग, ChatGPT की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी ली
ताजा खबरें

बड़ी खबर

कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर पतराटोली, दुलदुला, कोरना और चराईडांड के 250 से अधिक विद्यार्थीयों ने AI के उपयोग, ChatGPT की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी ली

जशपुर : कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर विद्यार्थियों के लिए  जिले के सभी विकासखण्डो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कशॉप आयोजित कराया जा रहा है। शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा और जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर के मार्गदर्शन आयोजित कार्यशाला के चौथे दिन सेजेस पतराटोली में दुलदुला विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलदुला, हायर सेकेंडरी चराईडांड और कोरना सहित सेजेस पतराटोली के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला में बीआरसीसी दीपेंद्र सिंन्हा और मैत्री स्कूल से उत्कर्ष मिश्रा उपस्थित रहे।  
  मां सरस्वती की वंदना से कार्यशाला को प्रारंभ किया गया।  ट्रेनर अनुराग डांगी ने विद्यार्थियों को AI, Canva, gemini, ChatGPT के साथ अन्य महत्वपूर्ण एआई टूल्स की जानकारी दी और बताया कि अध्ययन में इनका कैसे बेहतर उपयोग किया जाए। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को AI के उपयोग, ChatGPT की कार्यप्रणाली और इसके शैक्षणिक व व्यावसायिक अनुप्रयोगों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षक ने छात्रों को सिखाया कि वे कैसे AI का उपयोग कर अपने अध्ययन और प्रोजेक्ट्स को और अधिक प्रभावी बना सकते हैं। यशस्वी जशपुर के अवनीश पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक आयोजित हो चुके वर्कशॉप में जिले के 1250 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं। ‌इन विद्यार्थियों का स्कूल स्तर पर एआई क्लब भी बनाया जा रहा है। ‌जिसमें  ट्रेनिंग देने वाले विशेषज्ञों के द्वारा भविष्य में भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता रहेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image