नारायणपुर में जय जगन्नाथ के उद्घोष के निकली महाप्रभु की रथयात्रा...भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा अपने निवास से गुंडिचा मंदिर के लिए नौ दिवसीय प्रवास पर निकले.....भारी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
ताजा खबरें

बड़ी खबर

नारायणपुर में जय जगन्नाथ के उद्घोष के निकली महाप्रभु की रथयात्रा...भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा अपने निवास से गुंडिचा मंदिर के लिए नौ दिवसीय प्रवास पर निकले.....भारी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

नारायणपुर :- आज नारायणपुर में रथ यात्रा का भव्य आयोजन हुआ  जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों को रथ में विराजमान करके गांव भ्रमण कराया गया, 

      नारायणपुर में रथ यात्रा का आयोजन, जो कि एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है, में आज भारी भीड़ देखी गई। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों को पारंपरिक रीति-रिवाजों और मंत्रोच्चार के बीच रथ में विराजित किया गया। भगवान महाप्रभु श्री जगन्नाथ बलभद्र,माता सुभद्रा की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा गणेश मंदिर से शुरू होकर गांव के जयस्तम्भ चौक से अटल चौक तक परिक्रमा कर  शिव मंदिर में संपन्न हुई। इसी मंदिर में महाप्रभु 9 दिनों तक विराजमान रहेंगे।

   इस रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्ति में डूबे नजर आए। बच्चे-बूढ़े महिलाएं सभी इस उत्सव में भाग लेते हुए जय जगन्नाथ के उद्घोष के बीच रथ की रस्सी खींचते नजर आए।  यहां गांव में जगह जगह सभी लोगों ने भगवान जगन्नाथ के रथ के अंदर रखी प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना कर उनसे अपने-अपने परिवार की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया

Leave Your Comment

Click to reload image