नक्सली संगठन का लेटरपेड एवम विदेश के एरिया कोड का उपयोग कर वाट्सअप के जरिये लेखापाल से एक करोड़ की पिरोती मांगने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार, दूसरा फरार
ताजा खबरें

बड़ी खबर

नक्सली संगठन का लेटरपेड एवम विदेश के एरिया कोड का उपयोग कर वाट्सअप के जरिये लेखापाल से एक करोड़ की पिरोती मांगने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार, दूसरा फरार

जशपुर : पीएलएफआई नक्सली संगठन का लेटरपैड एवं फिलीपींस देश का एरिया कोड इस्तेमाल कर व्हाट्सअप से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के एक आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। दूसरा फरार है। दोनों आरोपी पूर्व में मिलकर के एक दर्जन लोगों से फिरौती मांग चुके हैं।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को थाना बगीचा में एक 59 वर्षीय शासकीय विभाग का लेखापाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के प्रातः 08 बजे इसके मोबाईल में व्हाट्सअप पर पी.एल.एफ.आई. नक्सली संगठन के पार्टी अध्यक्ष द्वारा फिलीपिंस देश का एरिया कोड का इस्तेमाल कर एक पत्र भेजा गया है जिसमें 01 करोड़ रूपये नक्सली संगठन को राशि का मांग किया गया है, राशि नहीं दिये जाने पर धमकी देकर प्रार्थी को फौजी कार्यवाही करने की धमकी दी गई है, प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                         जशपुर जिले के SSP  शशि मोहन सिंह द्वारा इस अत्यंत संवेदनशील मामले में अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु SDOP बगीचा दिलीप कोसले के नेतृत्व में टीम गठित कर साथ ही सायबर यूनिट को भी संलग्न किया गया। 
                          विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही मोबाईल नंबर को हाॅटस्पाॅट से चलाना पाये जाने पर उसके I.P. एड्रेस को ट्रेक करने पर मान्हु जिला खूंटी (झारखंड) से संचालित होना पाया गया, टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर प्रकरण में मोबाईल इस्तेमाल करने वाले आरोपी पवन लोहरा को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, आरोपी के कब्जे से कुल 02 मोबाईल जप्त किया गया।
                आरोपी पवन लोहरा से पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर लोगों को नक्सली संगठन के नाम पर धमकी भरा लेवी मांगने वाला पत्र भेजता है, अभी तक लगभग 10 से 12 लोगों को भेजना बताया । आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
                प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में SDOP बगीचा दिलीप कोसले, निरीक्षक रामसाय पैंकरा, स.उ.नि. नरेश मिंज, प्र.आर. विशाल गुप्ता, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. समीर टोप्पो एवं सायबर सेल से उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
                SSP श्री शशि मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी पवन लोहरा से महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है, नक्सली संगठन के नाम पर इनका तरीका वारदात सायबर फ्राॅड जैसा है, प्रकरण की बारीकी से विवेचना की जा रही है, सहआरोपी की पतासाजी की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image