CG Road Accident : छत्तीसगढ़ के दो अलग-अगल जिलों में 3 सड़क हादसे..4 की मौत 6 घायल..पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

महत्वपूर्ण समाचार

CG Road Accident : छत्तीसगढ़ के दो अलग-अगल जिलों में 3 सड़क हादसे..4 की मौत 6 घायल..पढ़ें पूरी खबर

CG Road Accident : प्रदेश के दो अलग-अगल जिलों में 3 सड़क हादसे, 4 की मौत 6 घायल…

महासमुंद-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बीती रात 3 बड़े सड़क हादसे हो गए. महासमुंद के शेरगांव मे ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर मे 3 युवकों की मौत हो गई. वहीं बिलासपुर-रायपुर हाइवे में एक तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. इसके अलावा रतनपुर क्षेत्र में भी एक मालवाहक पेड़ से जा टकराई, जिससे उसमें सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

महासमुंद सड़क हादसा:

वहीं, महासमुंद जिले के शेरगांव निवासी दो सगे भाइयों समेत 3 युवक बीती रात बाइक (CG 06 GJ 9771) पर सवार होकर महासमुंद से शेरगांव जा रहे थे. इसी दौरान शेरगांव मोड़ पर गांव से ट्रैक्टर क्रमांक CG 05 AS 2617 अचानक सामने आई और दोनों आपस में टकरा गए. इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद तीनों को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कर तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

मृतकों की पहचान:

वरुण नायक (22 वर्ष), पिता- राम लाल नायक,

केवल नायक (19 वर्ष), पिता- राम लाल नायक,

तीरथ दीवान (18 वर्ष), पिता- कुमार दीवान है.

बिलासपुर-रायपुर सड़क हादसा

चकरभाठा निवासी पंकज छाबड़ा, जैकी गेही और आकाश चंदानी तीनों युवक संडे मनाने बिलासपुर गए थे. यहां देर रात तक पार्टी करने के बाद रात 2 से 3 बजे बीच वापस चकरभाठा लौट रहे थे. इसी बीच बिलासपुर-रायपुर हाइवे स्थित गुरुनानक ढाबा के पास में इनकी इनोवा (CG 10BK 2221) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. इस हादसे में कार में सवार 1 युवक की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इसके अलावा वहां खड़ी अन्य गाड़िया भी चपेट में आ गई.

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी, कि टक्कर के बाद कार 100 से 200 फीट तक गोल-गोल घूमती रही. इसके चलते गाड़ी के दरवाजे खुले और कार में सवार एक-एक कर बाहर हो गए. गाड़ी से बाहर गिर कर जैकी गेही डिवाइडर के पास लगे लोहे के एंगल में जा घुसा, जिससे उसके छाती, कंधा और सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई. साथ ही वाहन चला रहे आकाश चांदनी और साथ में पीछे बैठे पंकज छाबड़ा को भी गंभीर चोटें आई है. वहीं ढाबे के बाहर खड़ी एक नई अर्टिगा कार भी इस हादसे की चपेट में आ गई. कार से टकराने पर अर्टिगा के अंदर बैठे चालक को भी चोट आई और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

ज्ञात हो कि, सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही घायलों को उपचार के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रतनपुर में मालवाहक हुई दुर्घटना ग्रस्त

वहीं, बिलासपुर-रतनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के पास तेज रफ्तार मालवाहक अनियंत्रित होकर वाहन पेड़ से टकराकर पलट गई, हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दो युवक गाड़ी के केबिन में फंसे थे, जिन्हें ढाई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर गैस कटर से वाहन काटकर निकाला गया.

दरअसल, स्वराज माजदा में ड्राइवर शाहिद, कंडक्टर और लक्ष्मण यादव सवार थे. हादसे के बाद ड्राइवर किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन कंडक्टर और लिफ्ट लेकर वाहन में सवार लक्ष्मण यादव केबिन में फंसे रह गए. हादसे में लक्ष्मण का एक पैर वाहन के नीचे दब गया, जिससे वह गंभीर पीड़ा में था. हादसे की वजह से वाहन में फंसे हुए लोगों की चीख-पुकार सुनकर लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन को सूचना दी.

फिलहाल, रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची, और गैस कटर मंगवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में सक्रिय सहयोग दिया. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद वाहन का अगला हिस्सा काटकर दोनों फंसे युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. तीनो घायलों को तत्काल रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Leave Your Comment

Click to reload image