CG Big News : सरकारी नौकरी का खुलेगा रास्ता..सुशासन तिहार के बाद जारी होगी उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची..पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

महत्वपूर्ण समाचार

CG Big News : सरकारी नौकरी का खुलेगा रास्ता..सुशासन तिहार के बाद जारी होगी उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/ रायपुर। प्रदेश की खेल प्रतिभाओं के लिए आखिरकार खुशखबरी आ ही गई. सुशासन तिहार के बाद साय सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा करने जा रही है. इसके लिए पहले एक हाई लेवल मीटिंग होगी, जिसके बाद सूची जारी की जाएगी. पहली सूची में करीब 50 खिलाड़ियों के नाम होंगे।

 वहीं, मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिया था कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची जल्द तैयार कर जारी की जाए, जिससे उन्हें सरकारी नौकरी दी जा सके.

दरअसल, मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल अधिकारियों से कहा था कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों की विगत वर्षों की लंबित घोषणा की पूर्ति के लिए आगामी कार्रवाई शीघ्र पूर्ण की जाए. इसी तरह जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिलों में प्रशिक्षक (पास्ट चैम्पियन एथलीट) की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण केंद्र के संचालन शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे.

फिलहाल, खेल मंत्री वर्मा ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा संचालित खेल गतिविधियों, अधोसंरचनात्मक कार्यों, युवा गतिविधियों आदि विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग में स्वीकृत एवं वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त सीधी भर्ती तथा संविदा के रिक्त पदों पर शीघ्रातिशीघ्र भर्ती की कार्रवाई करने को कहा था.

Leave Your Comment

Click to reload image