CG News : दर्दनाक हादसा.! आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत..पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

महत्वपूर्ण समाचार

CG News : दर्दनाक हादसा.! आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां दोपहर के समय अचानक बदले मौसम ने कहर बरपा दिया। ग्राम पहंदा में बारिश से बचने के लिए एक पुराने आंगनबाड़ी भवन के पास खड़े लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी। इस हादसे में एक 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है।

वहीं इस मामले में तहसीलदार राजू पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दोपहर लगभग 3 से 3:30 बजे के बीच जब क्षेत्र में अचानक बारिश शुरू हुई, तब ग्राम पहंदा निवासी प्रतीक कोसले (26 वर्ष) और एक बच्चे समेत 8 लोग पुराने आंगनबाड़ी भवन के पास बारिश से बचने के लिए रुके हुए थे। उसी दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली वहीं गिर पड़ी। 

दरअसल बिजली गिरने की चपेट में आकर प्रतीक कोसले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सभी बच्चे बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे में जो घायल हुए हैं, उनमें धनी कुमार पिता माधव, विकास बंजारे पिता मोहनलाल बंजारे, सौरभ बंजारे पिता मोहनलाल बंजारे, छविंद्र कुमार बंजारे पिता सुहनलाल बंजारे, विजय कुमार निषाद पिता संतोष निषाद, रुद्र कुमार मांडले पिता पुरुषोत्तम मांडले, मयंक मांडले पिता पुरुषोत्तम मांडले, नवीन कोसले पिता सीताराम कोसले शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 

फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी ने तत्काल अधिकारियों को राहत कार्यों में जुटने और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतक के परिजनों को नियमानुसार सहायता राशि शीघ्र प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं कलेक्टर घायलों से मिलने जिला अस्पताल भी पहुंचे हुए हैं। कलेक्टर ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है, बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image