History 7 September : चंद्रयान-2 की विफलता ने ही लिखी थी चंद्रयान-3 के सफलता की कहानी..जाने और प्रमुख घटनाएं
Today History : 7 सितंबर 2019, ये वो तारीख है (Aaj ka itihas) जिसने सवा सौ करोड़ भारतियों का दिल तोड़ दिया था. ये वही दिन था जब इसरो का चंद्र मिशन चंद्रयान -2 लैंडिंग (Chandrayaan-2 landing day) के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. टीवी पर टकटकी लगाए बैठे लोग अचानक निराशा के सागर में डूब गए थे. इसरो (ISRO) कॉम्प्लेक्स में सन्नाटा पसर गया. तब के इसरो चीफ के शिवान (ISRO ex Chief K Sivan) फूट-फूट कर रोने लगे. उन्हें सांत्वना देने के लिए PM मोदी खुद आगे आए. लेकिन कहते हैं हर फेलियर हमें हजारों सीख दे जाता है. चंद्रयान-2 की असफलता ने ही चंद्रयान-3 की सफलता के रास्ते खोले थे. चंद्रयान-2 से सीख लेकर ही चंद्रयान-3 ने 23 अगस्त 2023 की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट (Soft on the Moon's South Pole) लैंडिंग की.
चंद्रयान से हटकर आइये बात करते हैं अब भारत एक ऐसे बैंक की, जिसे शुरू तो निजी स्वामित्व पर किया गया था. लेकिन आगे चलकर इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया. जी हां हम बात कर रहे हैं बैंक ऑफ़ इंडिया की जिसकी स्थापना (Establishment of Bank of India) आज ही के दिन साल 1907 में मुंबई में कुछ प्रतिष्ठित व्यापारियों के समूह द्वारा की गई थी. बाद में जब इंदिरा सरकार ने जुलाई 1969 में 13 राष्ट्रीय बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तो बैंक ऑफ इंडिया भी उसमें शामिल था.विश्व
इतिहास में देखे तो पाएंगे आज यानी 7 सितंबर का दिन प्रद्योगिकी और तकनिकी के लिहाज़ से भी अहम है. आज ही के दिन साल 1927 में पहला पूर्णतः इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन बनाया गया (first fully electronic television created) था. इस टीवी को बनाने का श्रेय फिलियो टेलर को दिया जाता है. वहीं, अगर बात दुनिया के पहली टेलीविजन की करें, तो उसे साल 1925 में बनाया गया था लेकिन ये एक मकैनिकल टेलीविजन था जिसे John Logie Baird ने बनाया था.
देश- दुनिया में 7 सितंबर का इतिहास
1812: नेपोलियन ने रूसी सेना को हराया.
1822: ब्राजील ने पुर्तगाल से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की.
1921: मिस अमेरिका प्रतियोगिता की शुरुआत की गई.
1923 : विएना में इंटरपोल की स्थापना.
1927: फिलियो टेलर ने पूर्णतः इलेक्ट्रॉनिक टीवी बनाने में सफलता हासिल की.
1931: लंदन में गोलमेज सम्मेलन का दूसरा सत्र शुरू.
1940: दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने अपनी वायुसेना के जरिए ब्रिटेन के शहरों पर बमबारी शुरू की.
1963 : अशोक चक्र विजेता विमान परिचारिका नीरजा भनोट का जन्म। नीरजा ने एक अपहृत विमान के यात्रियों को बचाने के दौरान अपनी जान गंवा दी थी.
1986 : बिशप डेसमंड टूटू केपटाउन के पहले अश्वेत आर्कबिशप बने.
2008 : भारत-अमेरिका परमाणु करार के तहत एनएसजी के 45 सदस्यों ने भारत को अन्तरराष्ट्रीय बिरादरी से परमाणु व्यापार की छूट दी.
2009 : भारत के पंकज आडवाणी ने विश्व पेशेवर बिलियडर्स का ख़िताब जीता.
2011 : दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नंबर पांच के बाहर बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत, 76 अन्य घायल.
