Chilla Recipe Ideas: अब नाश्ते की टेंशन नहीं, ट्राई करें ये झटपट और आसान चीला आइडियाज
ताजा खबरें

महत्वपूर्ण समाचार

Chilla Recipe Ideas: अब नाश्ते की टेंशन नहीं, ट्राई करें ये झटपट और आसान चीला आइडियाज

Chilla Recipe Ideas: अगर आप भी सुबह के नाश्ते को लेकर टेंशन में रहते हैं तो आप ये चीला आइडियाज की मदद ले सकते हैं. ये आसानी से बन जाते हैं और इनका टेस्ट भी लाजवाब होता है. ऑफिस या कॉलेज जाने की जल्दी आप इन रेसिपी को जरूर बनाएं.

Chilla Recipe Ideas: चीला एक ऐसी डिश है जिसको आप आसानी से बना सकते हैं. अगर आप कुकिंग में नए हैं हैं तो आप इसे जरूर ट्राई करें. ये एक ऐसी डिश है जो सुबह की भागदौड़ में आप बना सकते हैं. ये हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन है. चीला की सबसे खास बात ये है कि इसे कई चीजों से आप बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ चीला आइडियाज. 

सिंपल बेसन चीला

बेसन चीला एक आसान चीला रेसिपी है. इसमें आप बेसन के घोल में नमक और कुछ मसाले डालकर बना सकते हैं. आप चाहे तो इसमें पसंद कि सब्जियों को भी डाल सकते हैं.

हरी मूंग से बनाएं चीला

आप हरी मूंग से भी चीला बना सकते हैं. मूंग को पानी में भिगो दें. फिर इसे पीस लें. इसमें आप अदरक और नमक को डालकर एक घोल को तैयार करें. इससे आप चीला को बनाएं. ये पोषक तत्व से भरपूर एक बेहतरीन ब्रेकफास्ट ऑप्शन है. 

सूजी चीला

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप सूजी से चीला बना लें. आप इसमें पसंद की सब्जियों को डालें और इसे नाश्ते में एंजॉय करें. इसको आप चटनी या अचार के साथ सर्व करें. 

लौकी चीला

लौकी की सब्जी खाकर बोर हो चुके हैं तो आप लौकी चीला को जरूर ट्राई करें. ये टेस्टी है और आसानी से तैयार हो जाता है. 

आटा का चीला

आप गेंहू के आटे से भी चीला बना सकते हैं. आप इससे नमकीन और मीठा दोनों तरह की रेसिपी बना सकते हैं. आटा से बना मीठा चीला खाने में बच्चों को भी बहुत पसंद आता है. आप इससे नमकीन चीला भी बना सकते हैं. इसमें आप मनपसंद की सब्जियों को भी डालें.

Leave Your Comment

Click to reload image